![](https://page11news.com/wp-content/uploads/2020/02/trfedsa.jpg)
कांग्रेस की सोंच व मांग से 18 + को मिली फ्री वेसीक्सिनेशन- गोल्डी नायक* *युवा नेतृत्व राहुल गांधी जी की सोंच व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की नीति है फ्री वेक्सीन*
रायगढ़-/-जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री एवं पूर्व प्रवक्ता गोल्डी नायक ने मोदी जी की फ्री वेक्सीन की घोषणा पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की कुप्रबंधन व कुनीति के चलते देश कोरोना की आगोश में आया लाखों मौत के बाद मोदी सरकार अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जागी है। इसका एकमात्र कारण कांग्रेस की जनहितकारी सोच के साथ-साथ देश के युवा नेतृत्व राहुल गांधी जी की फ्री वैक्सीनेशन के लिए की गई लगातार तथ्यात्मक मांग ही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 2 जून 2021 को राष्ट्रव्यापी स्पीक अप इंडिया फ़ॉर फ्री यूनिवर्शल वैक्सीनेशन मुहिम चलाई थी उसी के परिणाम स्वरूप यह घोषणा है जो 21 जून से लागू होगा । सर्वप्रथम जब केंद्र सरकार ने 60 वर्ष ऊपर वालों को वैक्सीन देने की नीति लाई थी तब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी राहुल गांधी जी,पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी और छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने 18 + के लोगों को टीका उपलब्ध कराने की मजबूत मांग रूपी पत्र प्रधानमंत्री जी को लिखे थे तब मजबूरी में वैक्सीन देने की घोषणा करने विवश हुए थे।और छ ग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सरकार के खर्च से फ्री वेक्क्सिन देकर जनता को निःशुल्क सुरक्षा कवच प्रदान किया है।*
*राहुल गांधी जी ने मार्च 2020 से केंद्र सरकार को कोरोना से सुरक्षा के इंतजाम के लिए सलाह देते रहे लेकिन सरकार के नेतृत्वकर्ता अपने अड़ियल रवैया के चलते देश के हित वाली सोच को भी ना मानकर अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते देश के नागरिकों को कोरोना की आगोश में समाने के लिए छोड़ दिया। मोदी सरकार चाहती तो प्रारंभ से ही 18 प्लस को वैक्सीनेशन लगाने की अनुमति देती और शायद हमारे बीच के कई युवाओं की जान इस महामारी में बच सकती थी। मोदी सरकार की गलत आर्थिक विकास नीति के कारण आज देश की जनता महंगाई की मार भी झेल रही है। अब जब कोरोना से लाखों लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं तो अब 18 प्लस वालों को फ्री स्वीकृति देने की घोषणा मात्र अपनी छोटी सोच से देर से लिया गया निर्णय है।*