
विधायक प्रकाश नायक के प्रयासों से सोड़ेकेला तालाब का हुआ मरम्मत
रायगढ़-/-रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक के प्रयासों से ज़िले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सोड़ेकेला में तालाब का मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है। अब यहां बारिश में जल भराव की समस्या नहीं रहेगी और जनधन की हानि नही होगी।
ज्ञात रहे कि साल भर पहले बारिश के समय ग्राम सोड़ेकेला के इस तालाब में बारिश के समय पानी भरने से तालाब का मेड़ टूट जाने से पानी गाँववालों के घरों में चला गया जिसके चलते जनधन की हानि हुई थी।सोड़ेकेला गाँव के इस समस्या को पूरे गंभीरता से लेते हुए विधायक प्रकाश नायक ने शासन को पत्र भेजकर उस तालाब के मरम्मत की माँग की थी।विधायक के इस माँग को ध्यान में रखते हुए शासन ने उस तालाब के मरम्मत को स्वीकृति प्रदान की।वर्तमान में उक्त तालाब के मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका हैं और इस बरसात में सोड़ेकेला के ग्रामवालों को इस समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।सोड़ेकेला ग्रामवासियों ने इस कार्य के लिए विधायक प्रकाश नायक का दिल से आभार व्यक्त किया है।