
कांग्रेस का महंगाई के विरोध में रथ रैली मोदी के वायदों की हवा सुनाया जा रहा मोदी की रिकॉर्डिंग …….कुछ इस तरह से ….देखे कौन कौन शामिल …फोटो
रायगढ़।
केंद्र की मोदी सरकार के मंहगाई विरोधी नीति को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई रथ निकाल कर विरोध किया। जिसमें पूर्व में नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए वायदों की ऑडियो रिकॉर्डिंग और बढ़ती हुई महंगाई को लेकर शहर में मंहगाई रथ निकाला गया।
जिला कांग्रेस द्वारा भवन से प्रदेश से आए महंगाई के विरोध वाली आडियो रिकॉर्डिंग समस्त कांग्रेसजनो द्वारा 2,3 ऑटो में बेनर पोस्टर एवम साउंड सिस्टम के साथ जनता के बीच जाकर भाजपा के नीतियों का विरोध किया गया ।
जिसमे महिला कांग्रेस, सेवादल,युवा कांग्रेस,ब्लाक कांग्रेस,एन एस यू आई,मज़दूर कांग्रेस,अल्पसंख्यक विभाग,किसान कांग्रेस ,इंटक कांग्रेस,विधि विभाग,सोशल मीडिया,अनुसूचित जाती, जनजाति,पिछड़ा वर्ग,एवम नगर निगम के सम्मानित पार्षदगण,एल्डरमेन, की उपस्तिथि रही।