रोशन लाल जी की स्मृति में रक्त दान शिविर में सहभागिता निभाये :- पूनम सोलंकी
रायगढ़ :- जिले में भाजपा के पितामह स्वर्गीय रोशन लाल जी के जन्मदिवस पर रायगढ रक्तवीर परिवार के तत्वाधान में पंचायती धर्मशाला मे 20 जून रविवार को प्रातः 10 से शाम 5 तक आयोजित शिविर में रक्तदान की अपील करते हुए नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा रोशनलाल व्यक्ति नही बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओ के लिए एक विचारधारा थे l उनका सम्पूर्ण जीवन भाजपा के लिए समर्पित रहा सही मायने में आज भाजपा जिस मुकाम तक पहुँची है उसमें रोशन लाल जी के योगदान को विस्मृत नही किया जा सकता l भाजपा स्कूल के लिए वे प्रधान पाठक थे l संघर्ष की अग्नि में तपकर वे खरा सोना बन गए थे l दशको पूर्व रायगढ जिला कांग्रेस के लिए अभेद गढ़ हुआ करता था लेकिन रोशन लाल जी के अनवरत जमीनी संघर्ष व सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने की वजह से जिले में भाजपा मजबूत हो पाई l लंबे समय तक स्वर्गीय रोशन लाल आम जनता शोषितों वंचितों की आवाज बने रहे l संसाधनों के अभाव के बावजूद काँग्रेस के इस अभेद गढ़ को भेदने मे उनकी अहम भूमिका से इंकार नही किया जा सकता l धार्मिक सामाजिक गतिविधियों में उनकी गहरी रुचि रही l अग्र समाज के वे मजबूत आधार स्तम्भ रहे l उनका विधायकी कार्यकाल भी अविस्मरणीय रहेगा l उनके जन्मदिन पर रक्तदान की पूनम सोलंकी ने अपील करते हुए उनके स्मरण को चीर स्थाई बनाये जाने की अपील की है l