
राहुल गांधी के जन्मदिन पर ग्राम गोडम में जिलाध्यक्ष मालाकार ने काटा केक, किया वृक्षारोपण* एनएसयूआई एवं कांग्रेस से जुड़े सैकड़ों युवाओं का जोश बनेगा ताकत – गोल्डी नायक
सारंगढ़ न्यूज़ -/- सारंगढ़ के ग्राम गोड़म में रायगढ़ रोड सेक्टर एनएसयूआई की टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने पहुंचकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर केक काटा और गोड़म हाई स्कूल मैदान में वृक्षारोपण किया। कांग्रेस और राहुल गांधी से प्रेरित होकर सैकड़ों युवा एनएसयूआई और कांग्रेस संगठन से जुड़े।
गौरतलब हो कि एनएसयूआई के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष स्वर्गीय पंकज मालाकार के विचारों और कार्यों को स्मरण कर रायगढ़ रोड सेक्टर कि एनएसयूआई टीम के त्रिदेव जितेंद्र पूराइन विधानसभा उपाध्यक्ष, राजेंद्र वारे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं सागर दीवान की तिकड़ी ने निरंतर 7 दिनों से गांव – गांव जाकर युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा को बताते हुए एन एस यू आई संगठन से जोड़ रही है। इसकी सराहना प्रदेश महासचिव राकेश पांडे उस्मान बैग जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव शुभम बाजपेई एवं वरिष्ठ कांग्रेसी ने की है। ग्राम गोड़म, रेडा, हरदी, ख़ुर्शी, ग्वालिनडीह, हिर्री के बाद आज गोडम हाई स्कूल मैदान में एनएसयूआई की वृहद बैठक आहूत की गई और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया गया। उनके जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार जी एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों के हाथ से एनएसयूआई ने वृक्षारोपण करवाया। सर्वप्रथम मंच पर आसीन सभी अतिथियों का एनएसयूआई ने स्वागत अभिनंदन किया। मंच को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि आज सुनहरा अवसर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी जी का जन्मदिन है और उस अवसर पर आप जैसे सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस तथा एनएसयूआई का दामन थामा है कांग्रेस के विचारधारा के अनुरूप आशा है आप सभी और बड़ी टीम बनाते हुए कार्य करेंगे। कांग्रेस प्रारंभ से ही बलिदानों की पार्टी है कॉन्ग्रेस गांव गांव में ग्रामीणों में बसने वाली हर वर्ग तथा किसानों की पार्टी है। सर्वहारा वर्ग के लिए कांग्रेस ने हमेशा सोचा है और आप सब को जब भी कांग्रेस या हम सब की आवश्यकता पड़ेगी हम आपके साथ खड़े रहेंगे। आप सभी को केंद्र सरकार और भाजपा की झूठी सरकार जो निरंतर महंगाई बढ़ा रही है जिसकी नीतियों के चलते आदेश की स्थिति बिगड़ती जा रही है गांव गांव में जन जागरूकता लाते हुए इसका प्रचार करना है। जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक ने क्षेत्र के सोसायटी अध्यक्ष कांग्रेस नेता स्वर्गीय विजय बसंत जी को 2 मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर युवाओं को उद्बोधन किया, मंच को जनपद सभापति एवं पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन पटेल, पूर्व जनपद सदस्य दिनेश बंजारे ब्लॉक कांग्रेस सचिव, एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम बाजपेई, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र वारे तथा सरपंच ने संबोधित किया मंच का सफल संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष जितेंद्र पुराइन ने किया और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सभा कार्यक्रम के पश्चात राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर केक काटकर जिला अध्यक्ष ने सभी युवाओं को केक खिलाया राहुल गांधी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए गए तत्पश्चात जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों तथा एनएसयूआई परिवार ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया। उक्त कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश साहू, सरपंच प्रतिनिधि टोपेन्द्र साहू, चारु शर्मा राहुल बंजारे विशाल आनंद के साथ गांव के मनीष भारद्वाज, रविन्द्र चौहान, सूरज रात्रे, ढालेंद्र रात्रे, खिलेश्वर साहू, सुजीत सिदार, विशाल भारद्वाज, मोहित सोनी विशाल, केशव प्रसाद टंडन, हितेश मनजीत प्रमोद चंद्रा अरविंद मनोहर छत राम सिधार अजय चंद्रा निगम शुगम सूरज खूटे मिथिलेश गोस्वामी योगेश सोनवानी एवं सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति रही।