सिंघल इंटर प्राइजेस की जनसुनवाई 28 जुलाई को …… बढ़ जाएगी सिंघल इंटरप्राइजेस की मनमानी पहले ही इसके प्रदूषण फैलाने से परेशान है ग्रामीण ….40 मेगावाट की विस्तार की खबर से दिख रहा आक्रोश ….जिले के सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री में शुमार की जाती है सिंघल …
रायगढ़-/-आगामी 28 जुलाई को सिंघल इंटर प्राइजेस के 16 मेगावाट प्लांट के विस्तार के लिए जन सुनवाई रखी गई है। वर्तमान में यहां 16 मेगावाट क्षमता का उत्पादन हो रहा है । अब प्रबंधन इसके विस्तार के लिए काम कर रही है विस्तार हो जाने से इसकी क्षमता 40 मेगावाट हो जायेगा। बता दे कि सिंघल इंटरप्राइजेस तराईमाल गेरवानी क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर बेहद आक्रोशित रहते हैं। बताते चले कि इस कंपनी पर काला धुंवा छोड़ने का आरोप ग्रामीण लगाते रहे है कई बार काले धुएं की वीडियो भी ग्रामीणों द्वारा सोसल मीडिया में वायरल करते रहे है साथ ही इसकी शिकायत पर्यावरण विभाग से भी की जाती रही है अभी हाल ही में सिंघल फैक्टरी की चिमनी से काला धुंवा उगलते हुए की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल की गई थी। सिंघल इंटरप्राइजेस
जिले के सबसे प्रदूषित उद्योग में शुमार की जाती है।
अब इसके विस्तार की जन सुनवाई आगामी 28 जुलाई को रखी गई है। इससे पहले हुई जनसुनवाई में स्थानीय ग्रामीणों ने भारी हंगामा मचाया था। ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जाता रहा है कि कंपनी कभी भी ईएसपी मशीन को चालू नहीं करती है। जिसके कारण यह उद्योग जिले के सबसे प्रदूषण कारी संयंत्र के नाम से जाना जाता है। अब क्षमता विस्तार के बाद यह प्लांट 16 मेगावाट की जगह 40 मेगावाट का हो जाएगा। इससे तराई माल , गेरवानी सहित आस पास के गांव प्रदूषण से और प्रभावित होने की बात कही जा रही है।