
11 साल से फरार लोहा चोरी के आरोपी को बेलपहाड़ से किया गिरफ्तार रायगढ़ पिछले ११ सालो से लुकछिप कर फरारी काट रहे एक लोहा चोर को रायगढ़ आर पी एफ की विशेष टीम ने बेलपहाड उड़ीसा से गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है इस संबंध में टी आई राजेश वर्मा ने बताया कि दिनांक 27.06.21 को आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ के उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री एवम एस के मिश्रा ने एक स्थाई गिरफ्तारी वारंट की तामली के अंतर्गत अपराध क्रमांक 15/2000 न्यायिक प्रकरण क्रमांक 893/01 धारा 3 ए आर. पी. यूपी एक्ट के मामले में मुखबिर की सूचना पर बेलपहाड़ के जहाजपाड़ा स्थान पर छिपकर रहने के दौरान एक स्थाई वारंटी अशोक शर्मा पिता स्व उमाकांत शर्मा उम्र 34 वर्ष पता नयापाड़ा गुमाडेरा थाना बेलपहाड जिला झारसुगुडा ओडिसा को समय 18.00 बजे गिरफतार कियाl गिरफ़्तारी की सभी औपचारिकता पूर्ण कर 28.06.21 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा l विदित हो कि उक्त आरोपी के विरुद्ध रायगढ़ आर पी एफ में सन २००० में सीएसटी 9 प्लेट चोरी का मामला पंजीबद्ध किया गया था और विगत 11 सालो से छिपकर रह रहा था l
11 साल से फरार लोहा चोरी के आरोपी को बेलपहाड़ से किया गिरफ्तार
रायगढ़ पिछले ११ सालो से लुकछिप कर फरारी काट रहे एक लोहा चोर को रायगढ़ आर पी एफ की विशेष टीम ने बेलपहाड उड़ीसा से गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है
इस संबंध में टी आई राजेश वर्मा ने बताया कि
दिनांक 27.06.21 को आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ के उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री एवम एस के मिश्रा ने एक स्थाई गिरफ्तारी वारंट की तामली के अंतर्गत अपराध क्रमांक 15/2000 न्यायिक प्रकरण क्रमांक 893/01 धारा 3 ए आर. पी. यूपी एक्ट के मामले में मुखबिर की सूचना पर बेलपहाड़ के जहाजपाड़ा स्थान पर छिपकर रहने के दौरान एक स्थाई वारंटी अशोक शर्मा पिता स्व उमाकांत शर्मा उम्र 34 वर्ष पता नयापाड़ा गुमाडेरा थाना बेलपहाड जिला झारसुगुडा ओडिसा को समय 18.00 बजे गिरफतार कियाl गिरफ़्तारी की सभी औपचारिकता पूर्ण कर 28.06.21 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा l
विदित हो कि उक्त आरोपी के विरुद्ध रायगढ़ आर पी एफ में सन २००० में सीएसटी 9 प्लेट चोरी का मामला पंजीबद्ध किया गया था और विगत 11 सालो से छिपकर रह रहा था l