
डॉक्टर्स व सीए दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब प्राइड ने किया सम्मान अध्यक्ष लायन सरिता रतेरिया के नेतृत्व में ख्यातिलब्ध चिकित्सक और सेवारत सीए किये गए श्रीफल और प्रतीक चिन्हों से सम्मानित
*रायगढ़:-* जिले की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायन क्लब प्राइड के ऊर्जावान सदस्यों ने डॉक्टर्स सीए डे के शुभ अवसर पर रायगढ़ में सेवारत ख्यातिलब्ध चिकित्सक और सीए का सम्मान किया।
क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जिले के समाजसेवी,कोरोना से लड़ने पूरे जिले को आगे बढ़कर विभिन्न माध्यमो से सलाह देते रहने वाले डॉक्टर राजू अग्रवाल,फोर्टिश जिंदल में सेवारत और कोरोना लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉक्टर मनजीत सिंह टुटेजा,डॉक्टर स्नेहा चेतवानी,डॉक्टर प्रकाश चेतवानी,डॉक्टर डिम्पल, डॉक्टर मल्लिका अग्रवाल,डॉक्टर स्नेहदीप टुटेजा,सीए संजय अग्रवाल,सीए आयुष अग्रवाल का श्रीफल और प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया।सम्मान करते हुए अध्यक्ष सरिता रतेरिया ने कहा कि आप डॉक्टर्स और सीए हमारे देश और समाज मे अच्छाई के प्रतीक है आप सभी का सम्मान करते हुये आज क्लब खुद में गर्व का अनुभव कर रहा है।
पूर्व एरिया ऑफिसर लता अग्रवाल ने कहा आज डॉक्टरों की वजह से ही कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझते हुए हमारा देश सुरक्षित है।आप सभी का कोई दिन नही सभी दिन आप लोगो के है,आप है तो देश समाज का कल है।सम्मान समारोह में क्लब की तरफ से अध्यक्ष सरिता रतेरिया,पूर्व एरिया ऑफिसर लता अग्रवाल,सचिव पूजा बेरीवाल,वरिष्ठ सदस्य डिम्पल टुटेजा,तरणजीत घई विशेष रूप से उपस्थित रही।सभी डॉक्टरों और सीए का सम्मान उनके घरों में ही जाकर किया गया।