
कृषि विकास अधिकारियों को वेतन वृद्धि का मिलेगा लाभ अवर सचिव के पत्र से जगी उम्मीद…… पदोन्नति शासकीय सेवक का अच्छे कार्यों के लिए दिए जाने वाला पारितोष
रायगढ़.
छत्तीसगढ़ कृषि विकास अधिकारी संघ के प्रांतीय महामंत्री शेख कलीमुल्लाह ने बताया पदोन्नति शासकीय सेवक का अच्छे कार्यों के लिए दिए जाने वाला पारितोष है. पदोन्नति से शासकीय सेवक को उच्च पद प्राप्त होता है साथ ही साथ कुछ आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है .कृषि विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का पदोन्नत पद कृषि विकास अधिकारी पद है. कृषि विकास अधिकारियों को पदोन्नति पश्चात कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा है जबकि शासन द्वारा समान वेतन बैंड व समान ग्रेड पर पर पदोन्नति पश्चात एक वेतन वृद्धि स्वीकृत कर लाभ दिलाना जाना सुनिश्चित किया गया है. छत्तीसगढ़ कृषि विकास अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष कुबेर सिंह, महामंत्री शेख कलीमुल्लाह, कोषाध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की पदोन्नति कृषि विकास अधिकारी पद पर होती है दोनों पदों का वेतन बैंड 5200- 20200 है ग्रेड पे 2800 है जो एक समान है .इस वजह से पदोन्नत होने के बावजूद कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा है. संगठन द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए दिनांक 15 .07. 2019 को तथा 05.03.2020 को संचालक कृषि को पत्र लिखा गया लेकिन उस पर कोई कार्यवाही संस्थित नही हुई. कृषि विकास अधिकारी संघ का प्रतिनिधि मंडल दिनांक 11.02. 2021 को संचालक कृषि की अनुपस्थिति में अपर संचालक कृषि एस. सी .पदम साहब से मिला तथा पदोन्नति पश्चात एक वेतन वृद्धि पदोन्नति पश्चात मिले इसके लिए ज्ञापन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग को प्रमुखता से रखा. अपर संचालक श्री एससी पदम के द्वारा मांग से सहमत होते हुए उचित कार्रवाई हेतु संघ को भरोसा दिलाया. अंततः संघ की मांग पर कारवाही हुई और अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग नया रायपुर द्वारा पत्र क्रमांक एफ 3 – 11 / 2021 /14-1 नवा रायपुर दिनांक 05.07 2021 को संचालक कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति पश्चात एक वेतन निर्धारित करने हेतु पत्र जारी किया गया है. कृषि विकास अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष कुबेर सिह,महामंत्री शेख कलीमुल्लाह, कोषाध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्ता तथा प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला शाखा अध्यक्षों ने अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन से पत्र जारी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब कृषि विकास अधिकारियों की जायज मांग पूरी होगी. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि संचालक कोष लेखा एवं पेंशन नवा रायपुर द्वारा भी शीघ्र ही समुचित आदेश जारी किया जाएगा.