जिले में अवैध रेत उत्खनन रोकने की दिशा में रेत के अवैध परिवहन/संग्रहण पर जिला पुलिस चलाई अभियान*…. ● *अवैध परिवहन में लगे – दो ट्रक, दो डंपर व 24 ट्रेक्टर किए गए जब्त*…. ● *रेत के अवैध संग्रहणकर्ता के विरूद्ध इस्तगासा तैयार कर खनिज विभाग को दी गई सूचना*….
रायगढ़-/-मानसून आते ही रेत माफिया रेत की अवैध खनन में सक्रिय हो जाते हैं जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को नदी से अवैध रेत उत्खन्न पर रोक लगाने वालों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था साथ ही अवैध तरीके से डंप करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जिस पर दिनांक 05/07/2021 को एक ही दिन विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत *32 प्रकरण अवैध रेत परिवहन एवं संग्रहण* के बनाये गये है, जिसमें परिवहन में प्रयुक्त वाहनों *28 वाहन* (2 ट्रक, 2 डंपर व 24 ट्रेक्टर) एवं रेत के अवैध संग्रहणकर्ताओं पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है तथा पृथक से कार्रवाई की सूचना खनिज विभाग को दी गई है ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सबसे अधिक 7 प्रकरणों में साथ ट्रैक्टर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा जप्त किए गए हैं । वही घरघोड़ा पुलिस द्वारा 05 प्रकरण में 05 ट्रैक्टर, छाल, सारंगढ़, धरमजयगढ़ में 3-3 टेक्टर की जब्ती की गई है । इसी प्रकार कई थाना खरसिया, चौकी खरसिया द्वारा क्षेत्र में अवैध हजारों घन मीटर मैट्रिक टन डम्प किये गये रेत की जप्ती की गई है ।