शंकर दयाल शर्मा की रिपोर्ट – नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष
स्वर्गीय नागेश्वर सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि धनेश्वर घाट स्थित राजेंद्र आश्रम में नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वर्गीय नागेश्वर बाबू के पुत्र दिलीप कुमार अपने पिता के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके किए गए कार्यों और कृतित्व को याद कर उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह अवसर मेरे लिए दुखद और सुखद दोनों अनुभूति है मुझे कांग्रेस पार्टी में निष्ठा पूर्वक काम करने की प्रेरणा उन्हीं के द्वारा दी गई है। उन्हीं की प्रेरणा से मुझे जिलाध्यक्ष के रूप में जनता की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक संकट की घड़ी से जूझ रहा था ऐसे समय में हमारे पिता ने नालंदा की बागडोर संभाली थी।
उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा को आत्मसात करते हुए मैं सेवा की भावना से राजनीति में आया हूं उन्होंने कहा कि आज राजनीत की परिदृश्य विपरीत है बदले की भावना की राजनीति चल रही है। सत्ताधारी नेता अपनी कुर्सी के लिए विकास और जनता के मुद्दों को भुलाने के लिए देश के लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। संशय की स्थिति पैदा की जा रही हमारे राजनेता सेवा से परे देश के विकास और आंतरिक सुरक्षा को ताक पर रखकर अपनी एकता को तार-तार कर रहे है। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी नालंदा की मूल विचारधारा के साथ साथ स्वर्गीय नागेश्वर बापू के आदर्शो पर चलकर मजबूती के साथ जनसेवा की भावना से कार्य करती आ रही है। इस मौके पर फरहद जवीं , शकील ,प्रोफेसर बच्चन पांडे ,नरेश प्रसाद अकेला ,मुन्ना पांडे ,जितेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात प्रसाद ,अजीत कुमार ,उदय शंकर कुमार ,मोहम्मद कैप्टन शहीद , ताराचंद मेहता ,राजीव रंजन कुमार ,सर्वेश कुमार, राजेश्वर प्रसाद ,मोहम्मद महताब आलम गुड्डू ,हम पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रणव सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद अताउद्दीन , मोहम्मद अमीर अरशद हुसैन ,दुखन दास ,अब्बास अंसारी ,मोहम्मद खुशनूर ,अनिल प्रसाद ,अनुपम यादव ,संजय सिन्हा ,बाल्मीकि यादव,नवीन कुमार गांधी ,अमित कुमार पांडे ,सिकंदर कुमार ,संजय कुमार मोहम्मद सफी , के अलावे कई नेताओं ने स्वर्गीय नागेश्वर बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कांग्रेस पार्टी को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे