
प्रभारी मंत्री प्रेमसाय के आगमन पर कांग्रेस अल्पसंख्यक ने किया जोरदार स्वागत …..ये रहे शामिल
रायगढ़।
आज प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह के नगर आगमन पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा माननीय विधायक श्री प्रकाश नायक जिनकी उपस्तिथि में राजा महल के पास उनका भव्य स्वागत किया गया जिसमें अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन जनाब मोहम्मद अल्फाज उद्दीन लाडले भाई मोहम्मद जावेद साबरी मोहम्मद निजाम राजू दीपक थवाईत मोहम्मद रफीक मोहम्मद सिराज अरशद खान निजाम भाई अतहर हुसैन मोहम्मद शाहिद उपेंद्र भाई लेकरू यादव मोहम्मद असलम खान अखलाक खान सरफराज भाई आबिद अली सोहेल गिरिराज भैया मोहम्मद सुलेमान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।