विधायक की पहल के बाद एसईसीएल की खाली पड़ी अनुपयोगी लीज की जमीन होगी वापस… एसईसीएल की भूमि में काबिज लोगो को मिलेगा पट्टा..
विधायक की पहल के बाद एसईसीएल की खाली पड़ी अनुपयोगी लीज की जमीन होगी वापस
एसईसीएल की भूमि में काबिज लोगो को मिलेगा पट्टा
विधायक एवं कलेक्टर की उपस्थिति में एसईसीएल से संबंधित बैठक संपन्न
अनूप बड़ेरिया
बुधवार को मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल एवं कलेक्टर डोमन सिंह की उपस्थिति में नगर पालिक निगम चिरमिरी के श्यामली रेस्ट हाउस में जीएम बबन सिंह से एसईसीएल संबंधित बैठक संपन्न हुई।
बैठक में एसईसीएल की खाली पडे अनुपयोगी लीज की जमीन को वापस करने, एसईसीएल की भूमि पर काबिज लोगों को पट्टा वितरण करने, सीएसआर की राशि जमा करने, एसईसीएल की नौकरी से बर्खास्त कर्मचारियों, एसईसीएल की बकाया संपत्तिकर एवं समेकित कर, निर्यात कर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एसईसीएल प्रबंधन के अधिपत्य की भूमि पर निर्माण कार्य, संपत्ति का संयुक्त सर्वे की प्रगति कार्य, सब्जी मण्डी में निर्माण कार्य, सुलभ शौचालय के निर्माण हेतु स्थल, ऑटो स्टैण्ड के निर्माण, चैपाटी निर्माण, श्रमवीर स्टेडियम के जीर्णोध्दार, जल प्रदाय हेतु पंप में विद्युत व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण हेतु स्थल चयन के संबंध में चर्चा की गई।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खडगवां दशरथ सिंह राजपूत एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ आर.पी.चैहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रामेश्वर शर्मा, नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त ज्योत्सना टोप्पो, सुश्री सुमन राज, नगरीय निकाय, पुलिस होमगार्ड, खनिज, उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।