ब्राइट कॉम्पटीशन में अदिति प्रथम…तो..निधि ने मेकअप में मारी बाजी…होटल गंगा श्री में हुआ शो…
रेणुका ग्रुप छत्तीसगढ़ और शहनाज ब्यूटी पार्लर बैकुंठपुर के द्वारा आयोजित ब्राइटल कॉम्पिटिशन का शो 17 जुलाई 2021 को होटल गंगाश्री बैकुंठपुर में आयोजित किया गया।
इस प्रोग्राम में कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ की मॉडल आदिति चौरसिया मेकअप आर्टिस्ट, मॉडल, फ्रीलांस मनेंद्रगढ़ से लगे हुए कोयलांचल क्षेत्र झगराखाण्ड निवासी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस ब्राइडल कॉम्पटीशन में चरचा,कोरबा, दुर्ग, भाटापारा, राजनादगांव एवं अन्य जगह से आए हुए प्रतियोगियों ने भाग लिया। निधि अग्रवाल एकता ब्यूटी पार्लर मनेंद्रगढ़ जिन्होंने मेकअप करके प्रथम आकर ब्यूटी जगत में मनेन्द्रगढ़ का नाम रोशन किया है. इस शो में मुंबई से मेकअप आर्टिस्ट आमोद दोषी, शरद नागर मुंबई और शबाना मोतलानी नागपुर सौंदर्य और स्किन केयर उपस्थित थे। आदिति की इस सफलता पर आदिति के परिजनों ,शुभचिंतकोंऔर इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।