पूर्व विधायक शराबबंदी को लेकर दे रहे थे ज्ञान…और पीठ पीछे उनका ही कार्यकर्ता का यह करते बन गया वीडियो…देखें वीडियो..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में भाजपाइयों की उस वक्त किरकिरी हुई जब एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। दरअसल वाक्या था आज चिरमिरी के गोदरीपारा मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के निवास के समीप भाजपा द्वारा शराब बंदी और शराब दुकान को लेकर विरोध प्रदर्शन का…इस दौरान पूर्व भाजपा विधायक श्यामबिहारी जायसवाल शराब बंदी और शराब के नुकसान को लेकर ज्ञान बांट रहे थे…उसी वक्त उनके करीब बाएं और पीछे की ओर बैठे भाजपा कार्यकर्ता “अस्सी चुटकी नब्बे ताल..रगड़ के खैनी मुहं में डाल”..की तर्ज़ पर तम्बाकू मुहं में डाल कर पीक गुटकते कैमरे में कैद हो गए। अब क्या बैठे बिठाए कांग्रेसियों को भाजपा का मजाक उड़ाने का मौका मिल गया और भाजपाइयों को कांग्रेस को घेरने का दांव ही उल्टा पड़ता नजर आने लगा। अब सोशल मीडिया में भाजपाइयों का माख़ौल उड़ाते कांग्रेसी लिख रहे हैं कि पहले खुद नशा छोड़ो फिर शराबबंदी की बात करो…फिलहाल इस वीडियो को लेकर भाजपा की ओर से अभी तक कोई सफाई नही आई है।
देखें वीडियो-