चक्रधर सिदार को अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर अंचलवासियो में हर्ष ……..इस तरह किया अपने नेता का स्वागत ….पढ़े खबर
रायगढ़/
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार को मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है, जिसको लेकर पूरे रायगढ़ जिले के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है और उनके समर्थकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तमनार द्वारा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के सम्मान में, सम्मान समारोह का आयोजन मंगलम भवन तमनार में किया गया।
धरमजयगढ़ विधायक व मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया,रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,श्रीमती पद्मा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाती आयोग राज्य मंत्री दर्जा,निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, अरुण मालाकार जिला काँग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष,विकाश शर्मा,रामलाल पटेल, अन्य अतिथियों का शॉल श्रीफल से संम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में तमनार विकासखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर विधायक चक्रधर सिंह सिदार व अन्य अतिथियों का फूल माला,पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया गया।बरभांठा चौक में आतिशबाजी के साथ करमा नृत्य गाजे बाजे के साथ आदर्श चौक,हाई स्कूल मैदान,बस स्टैंड भव्य रैली के साथ मंगलम भवन में महिला मोर्चा ने आरती, तिलक रोली पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। चक्रधर सिंह सिदार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उनको दी गई नई जिम्मेदारी को लेकर धन्यवाद दिया साथ ही लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के आम नागरिकों को इसका श्रेय देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कांग्रेस पार्टी के 36 चुनावी घोषणा में 22 को पूर्ण करने के साथ बाकी घोषणाओं को भी पूरा करने का आश्वस्त किये।
उन्होंने कांग्रेस सरकार के नरवा गरवा घुरवा बारी, न्याय,किसान न्याय योजना,वनोपज संग्रहण,हरियाली योजना अन्य संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ लें। समारोह में स्वागत उद्बोधन ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल ने सम्मान समारोह मे पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया,रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,, श्रीमती पद्मा मनहर,निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, अरुण मालाकार ने संबोधित किया।
मुकुंद मुरारी पटनायक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा किया गया।मंच संचालन खिरोद सिंह नायक द्वारा किया गया।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कार्यकर्ता, कांग्रेस समर्पित जनपद पंचायत सदस्य,सरपंच जनप्रतिनिधिगण वरिष्ठ,महिला युवा कार्यकर्ताओ एन एस यू आई की उपस्थिति रही।