चैम्बर के निर्वाचित पदाधिकारियों में नाराजगी::नियुक्तियों को किया सिरे से खारिज…लगाए आरोप…
ध्रुव द्विवेदी
मनेंद्रगढ़.चेंम्बर के निर्वाचित पदाधिकारियों में जमकर नाराजगी , निर्वाचित पदाधिकारियों ने अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया। पैरलल संगठन खड़ा करने की बात करते हुये अंसवैधानिक नियुक्तियों के विरोध में कोर्ट में जाने की बात कही .
कोरिया जिले में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई नियुक्तियों को आज निर्वाचित पदाधिकारियों एवं उनकी टीम ने सिरे से खारिज करते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण निर्णय बताया।
उन्होंने कहा की यह सभी नियुक्तियां चेंबर संविधान के खिलाफ है एवं नियुक्तियों से पहले स्थानीय व्यापारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों से कोई राय मशविरा नहीं किया गया।
इसी कोरिया जिले के वह सभी चेंबर व्यापारी जिन्होंने मतदान करके अपना प्रतिनिधि चुना था अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
जिस टीम को जिले के चेंबर सदस्यों ने नकारा था उन्हीं को प्रदेश अध्यक्ष श्री परवानी ने पैराशूट नियुक्तियां करके व्यापारियों पर थोपने का प्रयास किया है।
जिससे कोरिया जिले के सभी चेंबर सदस्य एवं व्यापारी काफी आक्रोशित हैं।
ज्ञात हो कि लगभग 5 वर्ष पूर्व भी अमर परवानी जब प्रदेश अध्यक्ष थे तो उन्होंने कोरिया जिले की कार्यकारिणी के साथ कुछ ऐसा ही मिलता जुलता कृत्य किया था। जिसका कोरिया के व्यापारियों ने चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया और लगातार दो बार वर्तमान निर्वाचित टीम को अपना प्रतिनिधि चुना है।
निर्वाचित टीम के सदस्यों ने उक्त पैराशूट नियुक्तियों को नकारते हुए इस निर्णय के खिलाफ शीघ्र ही न्यायालय में जाने की बात कही. इस अवसर पर पंकज जैन( प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित) संजीव ताम्रकर ( प्रदेश मंत्री निर्वाचित) राकेश अग्रवाल पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, मनीष अग्रवाल पूर्व जिला संयोजक, गणेश सराफ पूर्व जिला कोषाध्यक्ष, मंसूर मेमन पूर्व जिला उद्योग अध्यक्ष,
मनोहर भाई खोडियार, विनय अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.