♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सरिया में विद्युत पेटी ठेकेदार कर रहा नियमो की अनदेखी केबल बिछाने में श्रमिको की सुरक्षा व्यवस्था भगवान -भरोसे विद्युत विभाग दे रहा जांच का हवाला

रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-विद्युत विभाग की लापरवाही गाहे बगाहे सामने आते रहती है।चाहे वह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में बत्ती गुल का मामला हो या फिर केवल वायर बिछाए जाने का मसला जहां विभाग की लापरवाही अक्सर खुलकर सामने आती है।ताजा मामला नगर पंचायत सरिया का है। जहाँ पेटी ठेकेदार द्वारा ठेकाकर्मियों की सुरक्षा को ताक में रखकर कार्य कराया जा रहा है।न तो ठेका श्रमिको के पास सेफ्टी बेल्ट उपलब्ध है। और न ही उन्हें जूते व हेलमेट मुहैय्या कराया गया है।इसे विद्युत विभाग की अनदेखी कहे या फिर पेटी ठेकेदार की लापरवाही जिसने इतने जोखिम भरे कार्य के बावजूद भी ठेका श्रमिको का बीमा करवाना भी उचित नही समझा। बहरहाल ऐसी परिस्थितियों में दुर्घटना की जवाबदेही किसकी होगी?
पेटी ठेकेदार को नही मालूम ठेका कम्पनी के संचालक का नाम
गौरतलब हो कि  सरिया में इन दिनों  विद्युत केबल बिछाए जाने का कार्य राजनांदगांव की ठेका कम्पनी करवा रही है। जिसे तिल्दा निवासी चन्द्रिका प्रसाद को बतौर पेटी कॉन्ट्रेक्ट के रूप में दिया गया है।परंतु आश्चर्य की बात है कि पेटी ठेकेदार को ही उसे ठेका देने वाली कम्पनी के विषय मे कोई जानकारी ही नही है।यही नही बीते दस वर्षों से पेटी ठेकेदार के रूप में कार्य करने वाले चन्द्रिका प्रसाद द्वारा तो ठेका कर्मियों के बीमा कराने को लेकर भी अब तलक कोई जहमत नही उठायी गयी। वही उनकी माने तो ठेका कर्मी ही सेफ्टी बेल्ट,हेलमेट व जूते जैसे सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल में रुचि नही दिखाते। बहरहाल उनका यह बेतुका बयान समझ से परे है।जो सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी कर मजदूरों की जान जोखिम में डालने से भी कोई गुरेज नही नही करते नजर आ रहे है।
पेड़ो की बलि का जिम्मेदार कौन?
एक और जहां समूचे जिले में वृक्षारोपण जैसे अभियान के माध्यम प्रकृति को हराभरा रखने का प्रयास किया जा रहा है। वही सम्बन्धित वार्ड के जनप्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सरिया में विद्युत केबल बिछाए जाने के कार्य मे नगर पंचायत की लिखित अनुमति बगैर ही कीमती पेड़ो की कटनी छटनी का कार्य कराया जा रहा है।तो क्या इसमें नगर पंचायत की भी मौन सहमति है। या फिर ठेकेदार को लाभ पहुचाने सारा जुगत लगाया जा रहा है ? जो एक जांच का विषय है।अलबत्ता पेड़ो की कटाई को लेकर नगर पंचायत की भूमिका तो जांच उपरांत ही सामने आ पायेगा।
क्या विद्युत विभाग दिखायेगा जांच में दिलचस्पी?
इस पूरे मामले से पेज 11 न्यूज़ द्वारा ठेका कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था व पेटी ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही के सबन्ध में समन्धित क्षेत्र के ए ई योगेश पटेल को अवगत करवाया गया।जिस पर उनके द्वारा इसे गलत मानते हुए जांच की बात कहि गयी है। बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस पूरे मसले पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लेते हुये ठेका कर्मियी की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले ठेकेदारों पर कोई ठोस कदम उठाता है या फिर बात आयी गयी होकर रह जायेगी?
वर्सन-/-यदि पेटी ठेकेदार द्वारा श्रमिको की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती जा रही है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।
योगेश पटेल
ए ई
विद्युत विभाग सरिया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close