दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रायगढ़ में प्रेमचंद की जयंती पर ऑनलाइन कहानी उत्सव का हुआ आयोजन* *विद्यार्थीयों ने किया मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित कहानियों का प्रस्तुतीकरण*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-बड़े रामपुर स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भाषा की व्यापकता तथा महत्ता को बढ़ाने महान रचनाकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर साप्ताहिक कहानी प्रस्तुतिकरण गतिविधि का आयोजन किया गया। प्रेमचंद जी ने हिन्दी कहानी और उपन्यास की एक ऐसी परंपरा विकसित की, जिसने पूरी सदी के हिन्दी साहित्य का मार्गदर्शन किया तथा आने वाली पीढ़ियों को गहराई तक प्रभावित किया। प्रेमचंद जी ने हिन्दी साहित्य की यथार्थवादी परंपरा की नींव रखी, उनका लेखन हिन्दी साहित्य की एक ऐसी विरासत के रूप में है जिसके बिना हिन्दी के विकास का अध्ययन अधूरा होगा।
हिंदी की शिक्षिका वंदना जयसवाल के मार्गदर्शन में मुंशी प्रेमचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने साप्ताहिक कहानी उत्सव आयोजित कर उनका स्मरण किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रेमचंद जी द्वारा रचित कहानियाँ जैसे बूढ़ी काकी, गुल्ली डंडा, ईदगाह, बड़े भाई-साहब आदि का प्रस्तुतीकरण आभासी कक्षा में किया गया। कहानी के अनुरूप छात्रों द्वारा वेश भूषा धारण कर उनकी जीवंत प्रस्तुति आभासी कक्षा में किया गया, जिसका श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।
विद्यालय प्राचार्या कैप्टन श्वेता सिंह के अनुसार इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से नवाचार के साथ-साथ परंपरागत गतिविधियों को भी नए रूप में प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को प्रेरित करना होता है तथा बच्चों में हिंदी साहित्य के प्रमुख रचनाकारों के जीवन परिचय देना भी इन गतिविधियों का उद्देश्य होता है।