♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

68 परिवारों के सपनों का घर होगा साकार, मोर जमीन-मोर मकान के 68 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा जारी

रायगढ़ से शशिकांत यादव

सरिया-/- प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन-मोर मकान के तहत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं भवन अनुज्ञा का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटा। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण कृषि निगम के सदस्य शरद यादव मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि शासन की प्रत्येक योजना आम जनता तक सही तरीके से पहुंचे और उसका समुचित लाभ मिले, तभी वह योजना सार्थक होगी। मात्र कागजी लाभ का कोई मतलब नहीं है। छत्तीसगढ़ वर्तमान सरकार इस बात को लेकर सजग है। आज नगर पंचायत सरिया अंंतर्गत 68 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा व स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। विधायक प्रकाश नायक ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता के हित की योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा व कठिनाई के जनता को मिलना चाहिए। हमारी सरकार ने अल्प समय में ही जनहित के अनेक कार्य किए हैं। वहीं नगर पंचायत के अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार ने कहा देश के प्रधानमंत्री ने देश को झुग्गी मुक्त करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना का आगाज किया है। सन 2022 तक शहरों को झग्गी मुक्त करने का लक्ष्य है। नगर पंचायत सरिया इस अभियान में लगातार आगे बढ़ रहा है। यह कार्यक्रम नगर पंचायत सरिया के सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया। इसमें प्रमुख रूप से रायगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल बग्गा,व नगर पंचायत अध्यक्ष शरद यादव,सहित अन्य की उपस्थिति रही।इसी तरह नगर के सभी वार्डो के पार्षदों के साथ नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अरुण सराफ, नगर पंचायत सरिया के सीएमओ मजीद खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close