खरसिया में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला* मौके पर मौजूद पुलिस ने बचाया पत्रकार का जान खरसिया थाना में दर्ज हुआ मामला
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/- मंगलवार को खरसिया पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय पत्रकार जयप्रकाश डनसेना ने खरसिया थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पलगड़ा के पास नाली के ऊपर अतिक्रमण करके होटल बना देने से, नाली का पानी नेशनल हाईवे 49 पर आ जाता था, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं घटित हो रही थी।
उक्त मामले को पत्रकार जय प्रकाश डनसेना ने प्रमुखता से उठाया था। जिससे आरोपी होटल व्यवसायी पत्रकार पर आक्रोशित था।
वही जैसे ही पत्रकार उक्त स्थल पर समाचार संकलन करने गया, तो पहले से घात लगाकर बैठे, आरोपी ने धारदार हथियार से पत्रकार पर हमला कर दिया।
गनीमत रही कि मौके पर चेक पोस्ट होने के कारण, वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर पत्रकार का जान बचाया।
जानलेवा हमला व मारपीट की घटना के बाद पीड़ित पत्रकार ने थाने जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा के साथ आर्म्स एक्ट में भी धाराएं जोड़ी है तथा कार्यवाही की गई है।