♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सारंगढ़ जिला निमार्ण की मांग को लेकर आंदोलन का शखनांद एक दिवसीय धरना केे साथ हुआ …..सारंगढ़ जिले की मांग को लेकर दो युवा निकले राजधानी तक पदयात्रा में, राजधानी में भी बूढ़ा तालाब मे किया जा सकता है धरना,

 

सारंगढ़।
छत्तीसगढ़ की 30 माह पुरानी कांग्रेस सरकार के द्वारा सारंगढ़ को अब तक जिला नही बनाये जाने की मांग को लेकर सारंगढ़ अंचल में फिर से सारंगढ़ जिला की मांग को लेकर आंदोलन का आगाज हो गया है। गैरराजनितिक इस आंदोलन में आज सभी दलो के लोग उपस्थित होकर सारंगढ़ जिला को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराये। वही सारंगढ़ जिला बनाये जाने की मांग को लेकर दो युवा धारण गुप्ता और संजय चौहान सारंगढ़ से राजधानी रायपुर के लिये पदयात्रा करते हुए आज शाम को पैदल निकल गये। क्षेत्रवासियो ने दोनो युवाओ को फूलमालाओ के साथ स-सम्मान राजधानी के लिये रवाना किया।
आज दिनांक 10 अगस्त को जिला निर्माण समिति, आम नागरिक मंच व हमर सारंगढ समूह द्वारा जिला निर्माण हेतु एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया। सारंगढ जिला निर्माण की मांग लगभग 4 दशक से ज्यादा पुरानी है किन्तु फिर भी आज तक सारंगढ को जिले की सौगात नही मिल पायी। अंचल की पुरानी मांग को लेकर आज जबरदस्त धरना किया गया। सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुए धरना में सारंगढ अंचल के वरिष्ठ जनों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की व आम नागरिकों की भी भरपूर उपस्थिति रही। धरना प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल जहां जमकर बरसे वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष सत्येंद्र बरगाह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय गोपाल, भाजपा वरिष्ठ नेता अरविंद हरिप्रिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। धरना आयोजन में इनके अलावा पार्षद मनोज जायसवाल, निखिल बानी, सतीश यादव, जीतु गुप्ता, जीवन रात्रे, अवधेश ठेठवार, नरेश प्रधान, जय बानी, परिमल चंद्रा, सुखराम अनंत, लुकेश्वर सिंह ठाकुर, लक्ष्मण लहरे, भीम केसरवानी, मयंक स्वर्णकार, संजय चौहान, धारण गुप्ता, राजा गुप्ता, विन्शु शर्मा, एबीवीपी नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ चौहान, आशुतोष गोस्वामी, खिलेश साहू, जितेश जायसवाल, प्रमोद यादव, अनुज जायसवाल,एबीवीपी छात्रा प्रमुख टिया चौहान समेत समस्त एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं धरना कार्यक्रम में मंच संचालन मयूरेश केशरवानी ने किया।

अंचल के दो युवाओं ने किया पदयात्रा प्रारम्भ
धरना प्रदर्शन के बाद जिला निर्माण को लेकर सारंगढ से 2 ऊर्जावान युवा संजय चौहान व धारण गुप्ता ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आज पदयात्रा प्रारम्भ किया। सड़क मार्ग द्वारा रायपुर की ओर जा रहे दोनो युवा अपने कंधों पर पूरा सारंगढ अंचल की उम्मीदें लेकर चले हैं। जिला निर्माण की मांग को लेकर पूर्व में भी धरना प्रदर्शन, सारंगढ बंद, हस्ताक्षर अभियान जैसी गतिविधियां होती रही हैं।

रायपुर में हो सकता है धरना आंदोलन
दोनो युवाओं द्वारा पदयात्रा कर रायपुर पहुचते ही सारंगढ से 2 बस नगरवासियों द्वारा रायपुर कुच करने की खबरें भी छनकर आ रही हैं। खबरों की मानें तो सारंगढ से सैकड़ों नगरवासी रायपुर में धरना देने जाने वाले हैं। रायपुर में धरना सम्बन्धी खबरों के बाद से ही सारंगढ़ वासियों में जहां ऊर्जा का संचार होने लगा है वहीं कांग्रेसी नेताओं पर चिंता की लकीरें साफ़ देखी जा सकती हैं।


सारंगढ़ जिला की मांग को शीघ्र पूरा करे मुख्यमंत्री-अरविंद हरिप्रिया
सारंगढ़ में आज जिला निर्माण को लेकर भारत माता चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया धरने को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद हरिप्रिया ने कहा कि वर्ष 1952 से सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग की जाती रही है आज 70 साल होने को आए हैं किंतु यह मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है इस दरमियान कई पीढ़ियां संघर्ष करते हुए स्वर्गवासी हो गई उन्होंने कहा शहीद नंद कुमार पटेल और स्वर्गीय शक्रजीत नायक ने सारंगढ़ जिला निर्माण को संघर्ष समिति के मंच पर आ करके अपना समर्थन दिया था ।अब उनके नई पीढ़ी राजनीति में है जो प्रदेश में महत्वपूर्ण पदों पर हैं ये उनकी जिम्मेदारी है कि अपने पूर्वजों की इच्छा का सम्मान करते हुए सारंगढ़ जिला निर्माण को समर्थन दें । अरविंद हरिप्रिया ने कहा कि सारंगढ़ की जनता जब देती है तो बहुत उदारता से देती है और जब लेती है तो भी कोई मुरव्वत नहीं करती ।

जिला निर्माण के मुद्दे पर जिन्होंने वोट मांगा था अगर वह जिला निर्माण नहीं कर पाते तो आने वाले समय में जनता भी उन्हें सबक सिखाएगी और इतिहास दोहराया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार पहुचे धरना स्थल
धरना प्रदर्शन जब अपने अंतिम चरण में था तब कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुचे एवम जिला निर्माण समिति, आंदोलनकारियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला निर्माण के विषय मे अभियान जारी रहना चाहिए और प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय द्वारा हम सारंगढ वासियों को मजबूत आश्वासन मिला है व आने वाले दिनों में जिले की सौगात भी अवश्य सारंगढ वासियों को मिलेगी।
मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
धरना स्थल से अभी आंदोलनकारी एकजुट होकर तहसील कार्यालय गए, जहां एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार श्री भगत को मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में आगामी 15 अगस्त को जिला ना बनाये जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन की बात कही गयी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close