पार्षद कमल पटेल को सभापति समेत पार्षदगणों ने दिया पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि* *स्वच्छ कार्यशैली ही उनकी पहचान थी-जयंत*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़ -/-नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार समेत पार्षदगणों ने नगर निगम के पूर्व एमआईसी सदस्य और कांग्रेस के पार्षद कमल पटेल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक ब्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यलय में उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
विदित हो कि पार्षद कमल पटेल को चेस्ट इंफेक्शन के कारण रायपुर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां वे आई सी यू में थे,पार्षद कमल पटेल हार्ट पेशेंट थे और विगत दिनों उनकी तबियत खराब चल रही थी प्राथमिक जांच में चेस्ट में इंफेक्शन तथा निमोनिया बताया गया। देर रात उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उनका देहांत हो गया।
आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्षद सलीम नियारिया,लक्ष्मीनारायण साहू,प्रभात साहू,रत्थु जायसवाल,बबलू बरेठ,विमल यादव,पार्षद प्रतिनिधि दिगंबर लाल जांगड़े,लखेश्वर मिरी सोनू पुरोहित उपस्थित रहे।
सभापति जयंत ठेठवार ने दिवंगत पार्षद कमल पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि अत्यंत सहज सरल ब्यक्तित्व के धनी पार्षद कमल पटेल बेबाक वक्ता भी थे उनकी स्वच्छ कार्यशैली ही उनकी पहचान थी निगम के जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी कर्मचारियों से भी उनकी सामंजस्यता अच्छी थी।ऐसे विरले ब्यक्तित्व का अल्पायु में जाना हम सब के लिये अपूरणीय क्षति है