इनरव्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी …अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की श्रृंखला में किया ये काम और यहां के स्कूली बच्चों को उपहार में …..पढ़े पूरी खबर
रायगढ़।
सदैव पीड़ित मानवता के उद्देश्य लेकर चलने वाली सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी ने गत दिवस अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की श्रृंखला के तहत बाबा सत्यनारायण धाम जाकर बाबा जी का आशीर्वाद लिया तत्पश्चात कलार मुड़ा स्कूल
जाकर वहां पढ़ रहे बच्चों के साथ कुछ समय बिताया और बच्चों को मिठाइयां और उन्हें बरसात से बचने हेतु छाता वितरित किया गया बच्चे यह सब देख कर बहुत ही खुश हुए उनकी खुशियां देखते ही बनती थी क्लब द्वारा सभी बच्चों को छाता वितरित किए गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्षा सरिता बट्टीमार के अलावा बिंदु नायर, रश्मि अग्रवाल, उमा अग्रवाल, सचिव सपना अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल,रितु अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा