भालु के हमले से लहूलुहान बेहोशी की हालत में पड़ा रहा शाम तक …….शाम को जब घर वालों को मिली ऐसे सूचना ….फिर उड़ गए होश आनन फानन में पहुंचे जंगल और फिर पहुंचाया अस्पताल
रायगढ़। जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम रोहिना पाली के एक ग्रामीण के साथ उस समय एक हादसा हो गया जब वह अपने मवेशियों को लेकर जंगल में चराने गया था। आज रोहिनापाली निवासी गोविंदराम जोल्हे उम्र 45 साल अपने मवेशियों को लेकर जंगल गया था। इसी दौरान अचानक उसके सामने भालू आ गया और गोविंदराम पर हमला कर दिया भालू के हमले से ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया। भालू के हमले से ग्रामीण घायल होकर वही बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर 11 बजे की है। ग्रामीण बुरी तरह घायल अवस्था मे देर शाम तक जंगल मे ही पड़ा रहा जब देर शाम उसे होश आया तो अपने आप को बुरी तरह घायल जंगल मे पड़ा पाया। इसके बाद ग्रामीण अपने घर वालों को मोबाइल से घटना की जानकारी दिया इसके बाद आनन फानन में परिजन जंगल पहुंचे और बुरी तरह घायल गोविंदराम को अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि गोविंदराम की किस्मत अच्छी रही कि भालू ग्रामीण पर हमला कर भाग गया था जिससे उसकी जान बच सकी फिलहाल ग्रामीण की गम्भीर अवस्था मे इलाज चल रहा है। और दोपहर 11 बजे से बुरी तरह घायल गोविंदराम इसी तरह जंगल मे पड़ा रहा और खास बात यह रही कि उसकी जान बच गई।
बता दे कि क्षेत्र में भालू के हमले की यह पहली घटना है इस तरह की घटना लंबे समय के बाद घटित हुई है। इससे जाहिर है कि क्षेत्र के जंगल मे भालू भी है।