जिला बनने की घोषणा की औपचारिकता का इंतजार …विधायक को 10 स्थानों पर 10 क्विंटल लड्डू से तौलने की पूरी तैयारी…हजारों की संख्या में विजयी तिरंगा रैली अंदर ही अंदर तैयारी जोरों पर ….पल का बेसब्री से इंतजार ….
रायगढ़। जिले से अलग होकर सारंगढ़ का अपना अलग जिला बनाने की अब महज औपचारिक एलान का क्षेत्र में बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अंदर ही अंदर जश्न की पूरी तैयारी की जा रही है। जैसा कि सोसल मीडिया में सारंगढ़ को जिला बनाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद आभार का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सारंगढ को जिला बनने का सेहरा उत्तरी गणपत जांगड़े के सिर पर बंधने जा रहा है इसलिए इसके जश्न की तैयारी भी उसी जोश खरोश के साथ कि जा रही है। अंदरूनी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सारंगढ विधायक को लड्डुओं से तोलने के लिए 10 क्विंटल बूंदी के लड्डू बनवाये जा रहे है और सारंगढ को जिला बनाने की औपचारिक एलान के साथ ही 3 हजार कार्यकर्ताओं के विशाल रैली की तैयारी भी पूरी हो गई है वही किन 10 स्थानों पर विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े को लड्डुओं से तौलने जगह का निर्धारण भी कर लिए जाने की बात भी कही जा रही है। अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि जश्न को दोगुना करने के लिए करीब ढाई लाख के पटाखे भी खरीद लिए जाने की बात कह रहे हैं। अब बस उस पल का इंतजार है जब मुख्यमंत्री मंच से सारंगढ को जिला बनाने का एलान करेंगे और यह भी कहा जा रहा है कि शाम होते तक विशेष कर्तव्य अधिकारी भी नियुक्ति लगभग तय हो चुकी है। यह भी बताया जा रहा है कि सारंगढ जिला बिलाईगढ़ से लेकर सरिया तक का क्षेत्र शामिल होगा कुछ में थोड़ा असमंजस्य की स्थिति है।