स्वतंत्रता के 75 वी वर्षगांठ पर जिले के 36 बालिकाओं को इण्डियन आयल कारपोरेशन ने 10 हजार की राशि व प्रमाण पत्र का वितरण किया
रायगढ़:-
इंडियन ऑयल कारपोरेशन छत्तीसगढ़ की ओर से स्वतंत्रता के 75 वी वर्षगांठ पर राज्य के दसवीं की परीक्षा में प्रथम 100 स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया गया जिसमें रायगढ़ जिले के 36 बालिकाओं को आज इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प रायगढ़ पेट्रोलियम परिसर में आजादी के 75 वे वर्षगांठ के सुअवसर पर 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि एवम प्रमाण पत्र का वितरण किया गया,सर्वप्रथम प्रातः 10-30 बजे पेट्रोल पम्प परिसर में झंडारोहण किया गया जिसमें माननीय मुख्य अतिथि श्री निखिल टण्डन सेल्स ऑफिसर रायगढ़ एरिया के कर कमलों से सम्पन्न हुआ,ततपश्चात जिले भर से आये हुए बालिकाओं को 10010 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि एवम इंडियन ऑयल के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि निखिल टण्डन के कर कमलों से वितरण किया गया।
श्री टण्डन ने उक्त अवसर पर सभी प्रतिभावान छात्राओं को उनके उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने पर बधाई दी एवम इंडियन ऑयल परिवार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के सम्बंध में इंडियन ऑयल के द्वारा किये गए प्रयास की जानकारी दी,उक्त अवसर पर रायगढ़ पेट्रोलियम के वितरक श्री सिंह जी,राजेन्द्र पटेल,किरण ओरांव, विजय अग्रवाल, बंटी सिंह पाल, यशपाल शर्मा,देवेंद्र पटेल एवम अन्य डीलर तथा स्कूल के प्राध्यापक एवम छात्राओं के परिजनों की उपस्थिति रही ,उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सुभाष पाण्डेय ने किया !