♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्वतंत्रता दिवस पर हुआ भव्य ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता* *विजेता बनी रायगढ़ की खुशी अग्रवाल*

रायगढ़ से शशिकांत यादव

रायगढ़- मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन छत्तीसगढ़ के तात्वावधान में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्थान मंच रायगढ़ के पटल पर
15 अगस्त “स्वतंत्रता दिवस” के उपलक्ष्य में भव्य रंगारंग दो दिवसीय ऑनलाइन *नृत्य प्रतियोगिता* आयोजित की गई,जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से कुल 33 प्रतिभागियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थित से पटल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया,जहाँ बेहतरीन प्रस्तुति के दम पर रायगढ़ की खुशी अग्रवाल बनी विजेता और उप विजेता बनी कोरबा की अनुष्का शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं रायगढ़ की भावना साहू जी,कार्यक्रम के प्रथम दिवस सरस्वती वंदना आद.पूनम दुबे वीणा जी अम्बिकापुर से सुमधुर कोकिल कंठी से मां वीणा पाणी की आराधना से शुरुआत की गई ,राज्य गीत आद. पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता जी खरसिया से किया गया तथा नृत्य की शुरुवात ओसीन सिन्हा रायगढ़ से (वंदेमातरम्) किया ततपश्चात अंजली साहू, हर्षिता साहू , मुंगेली से (वतन का जलवा जलवा),वंश श्रीवास ,मुंगेली (नन्हा मुन्ना राही हूॅं) ,कु. अनुष्का शर्मा ,बाकी मोंगरा (देश रंगीला) ,कु. भावना साहू , रायगढ़ (तेरी मिट्टी में मिल जावाॅं) ,सिम्मी साव किंजन साव, बलरिया, (संदेशे आते हैं),कृष्णा साव शिवम साव बलरिया ,(जलवा जलवा),गीतांजली चौहान ,भेलवांटिकरा (कहते हैं हमको इंडिया वाले) ,डिलेश्वरी यादव ,भेलवांटिकरा (ये दिल है हिन्दुस्तानी ),नोविता कंवर उर्दना रायगढ़ (ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू),सोना श्रीवास, अदिति श्रीवास, मुंगेली,(सुनो गौर से दुनिया वालों)
नीतू व महिमा ,कृष्णापुर (जिस देश में गंगा बहता है),गजानंद व आकाश , कृष्णापुर (तू मेरा कर्मा ) ,अदिति दास , रायगढ़ (जय हो), में अपनी प्रस्तुति दी ,वही कार्यक्रम के दूसरे दिन,
आद. इंदु साहू जी द्वारा मां शारदे की स्तुति किया गया तथा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई जिसमें साक्षी राय और खुशीका आदित्य, कबीर चौक ( मिक्स देश भक्ति सॉन्ग पम…पम) खुशी अग्रवाल , रायगढ़ (मैं रहूं या न रहूं) अमन उपाध्याय, रायगढ़ (बन्दे में था दम वन्दे मातरम्) सेल्वी साहू डभररा (ये दुनिया एक दुल्हन ) मीरा तम्बोली ,सक्ती (आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं) प्रांजल त्रिपाठी , गोर्रा (रंग दे बसंती चोला) आरोही श्रीवास, मुंगेली (हम छोटे छोटे बच्चे)अंशिका वैष्णव , रायगढ़ (ऐसा देश है मेरा)एंजेल पटनायक, तमनार (जहां पाँव में पायल),तनिष्क देवांगन कोष्टा पारा रायगढ़( देश भक्ति रिमिक्स) रीतू राणा एवं ग्रुप रोमालिसा थनापति,अम्बे गौरी सिदार, करिश्मा राणा, नंदिनी राणा ,मनीषा नायक,(उड़ीसा देशभक्ति) आरोही शर्मा जैजेपुर ( मां तुझे सलाम) अंजली केंवट, नंदनी केंवट एवं दीपिका सिदार, सक्ति, अमलडीहा (देशभक्ति गीत रिमिक्स) गोल्डी दुबे प्रिया चंद्रा एवं ग्रुप खजुरानी
छत्तीसगढ़ी देशभक्ति ( मोर देश के माटी)
करूणा चौहान , कोसमनारा (वंदेमातरम् गीत)
आस्था त्रिवेदी ,झारसुगुड़ा (मैं लड़ जाना)
मिष्टी दास, झारसुगुड़ा ने बड़े हर्षोल्लास से भाग लेकर अपनी प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्थिति से कार्यक्रम को पराकाष्ठा तक पहुंचाने में अपनी भूमिका अदा किया,कार्यक्रम संरक्षक आद.डाॅ उमेश कुमार पाण्डेय जी अम्बिकापुर ,अध्यक्षता आद.आशा उमेश पाण्डेय जी अम्बिकापुर ,मुख्य अतिथि आद. लता अग्रवाल जी देवकी फाऊंडेशन रायगढ़ के (चेयरमैन), विशिष्ट अतिथि आद. गीता उपाध्याय “मंजरी” जी रायगढ़ , विशिष्ट अतिथि आद. रुक्मणि सिंह राजपूत जी घरघोड़ा , , समीक्षक आद. उग्रसेन पटेल जी ,आद. पूजा जैन जी रायगढ़ ,आद. अजय पटनायक “मयंक” जी तमनार ,तकनीकी संचालक अंजय सूर्यवंशी जी,
जयंती खमारी जी ,श्याम नारायण श्रीवास्तव जी,राजेश पाण्डेय वत्स जी, घनश्याम सिंह पटेल जी ,एस. खलखो मैडम जी , रिंकू रोहिणी राय जी ,स्वपना वैष्णव जी , जयंती पटेल जी , भोगीलाल गुप्ता जी , लीशा पटेल जी ,आशा मेहर जी, सुधा देवांगन जी, गुलशन खम्हारी जी , राजकमल पटेल जी, मीनाक्षी सरकार जी , शैलेश देवांगन (सहा.वि. खं शिक्षा अधिकारी सक्ती) , मीनाक्षी गबेल जी, शंकुतला भारद्धाज जी ,सुरेश पांडे जी सक्ती विकास खंड से उत्साह वर्धन किया । इनके अलावा पालक गण , अभिभावक गण , की शिक्षक साथी ने कार्यक्रम का आनंद लिया जयंती खमारी एवं रजनी वैष्णव जी द्वारा आभार प्रकट किया गया , कार्यक्रम को अपने सफल संचालन से साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्थान मंच रायगढ़ की अध्यक्षा आ. सुशीला साहू विद्या जी ने सम्पन्न कराया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close