प्रदेश सह संघठन सचिव बने…अशोक कुर्रे…छग टीचर एशोसिएशन… समाज के लोगो ने किया सम्मान…
लालदास महंत
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरिया के जिला मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता अशोक लाल कुर्रे को प्रदेश संगठन सह-सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
श्री कुर्रे को नई जिम्मेदारी मिलने पर समाज के लोगों के द्वारा गोड़वाना भवन बैकुंठपुर में 15 अगस्त 21 को रविदास समाज कल्याण समिति जिला कोरिया के तत्वाधान में गाजे,बाजें के साथ बैच लगाकर, पुष्प गुच्छ, माल्यार्पण के साथ आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया ।