*शहर के विद्युत ब्यवस्था मे कसावट लाने एम आई सी सदस्य अनुपमा शाखा यादव ने ली विभागीय बैठक* *विद्युत संबंधित समस्या हेतु डायल करें 18001803580-अनुपमा शाखा यादव*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़ -/-नवनियुक्त एम आई सी सदस्य विद्युत प्रभारी अनुपमा शाखा यादव ने शहर के स्ट्रीट लाइट के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की।उन्होंने विद्युत ब्यवस्था मे कसावट लाने प्रथम बैठक में अधिकारियों को शहर के विद्युत ब्यवस्था पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने निर्देशित किये।
दिनाँक 18 अगस्त को शाम 5 बजे नगर पालिक निगम विद्युत प्रभारी एम आई सी सदस्य अनुपमा शाखा यादव द्वारा शहर के स्ट्रीट लाइट के संबंध में बैठक आहूत की गई,जिसमे शहर के स्ट्रीट लाइट दुरुस्त किये जाने व जितने भी नये खाली विद्युत पोल है जिन पर लाइट लगाने आवश्यक है पर लाइट लगाने तथा ई ई एस एल द्वारा किये जा रहे मरम्मत कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाने कहा गया वही शिकायत व टोल फ्री नम्बर 18001803580 को पेपर चैनल फ्लेक्स बोर्ड आदि में विज्ञापन के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक
किये जाने का निर्णय लिया गया,वही सड़क में विद्युत पोल के कनेक्शन को डिवाइडर के उपर किये जाने निर्णय लिया गया।साथ ही वार्ड पार्षदो के द्वारा किये गए आवश्यक मांगो को ध्यान में रखकर सर्वे कराते हुए ब्यवस्था करने निर्देशित किया गया।उक्त बैठक में जल अधिकारी सूरज देवांगन असिस्टेंट इंजीनियर, रमेश ताप्ती उत्तम सिंह उमा दुबे शामिल रहे
अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि शहर विकास अंतर्गत बिजली पानी सड़क जनता की आवश्यक जरूरतें होती है जो हर हाल में दुरुस्त होना चाहिए,मेरे अधिकार क्षेत्र में शहर की विद्युत ब्यबस्था है जिसे ब्यवस्थित रखने हरसंभव प्रयास किया जाएगा,बैठक में विभाग के अधिकारी को विद्युत सम्बन्धी कार्यो के उचित निष्पादन के लिये निर्देशित किया गया है।साथ ही समय समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है।मैं शहर की जनता से अपील करती हूं कि विद्युत संबंधी समस्या के लिये टोल फ्री नम्बर 18001803580 में ऑनलाइन शिकायत दर्ज जरूर कराये।