
रायगढ़ ऑर्थो एन्ड जनरल हॉस्पिटल के हड्डी रोग व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ अहर्निश पुसौर व कनकबीरा में निःशुल्क परामर्श व उपचार हेतु रहेंगे उपलब्ध ….इस तरह की समस्या से हैं ग्रसित तो अवश्य लें परामर्श …
रायगढ़ के सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अहनीॅष अग्रवाल के द्वारा संचालित नि:शुल्क अस्थि रोग जांच परामर्श शिविर अस्थि (हड्डी) से संबंधित कोई भी परेशानी या अन्य कोई बीमारी से सम्बंधित लक्षण दिखाई दे रहा हो या महसूस हो रहा हो तो उक्त स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह व परामर्श करना चाहिए ।
👉 क्या आप शरीर की हड्डियों व माँस पेशियों की समस्या या बीमारियों से पीड़ित है
👉 घुटने व कूल्हे, कमर का दर्द स्लिप डिस्क वह अन्य जोड़ों के दर्द हड्डियों के किसी प्रकार की बीमारी की जांच व इलाज
👉गठिया संधिवात व अन्य जोड़ों में किसी प्रकार के दर्द से पीड़ित हों
👉हाइड्रोसील हर्निया का उपचार एवं परामर्श स्तन के गांठो का ऑपरेशन हेतु परामर्श
👉सीढ़ी पर चलते फिरते गिर जाना चोट लग जाना एवं हड्डी से संबंधित सामान्य बीमारी
👉घुटने और कंधे के लिगामेंट में चोट खेल के दौरान चोट लग जाना या अन्य किसी प्रकार से चोटिल होने से पुराने दर्द की समस्या
अगर उक्त से सम्बंधित किसी बीमारी समस्या से पीड़ित हैं तो परामर्श हेतु अवश्य सम्पर्क करें …
निःशुल्क शिविर में परामर्श हेतु अग्रिम पंजीयन हेतु —
मोबाइल नंबर 97551- 10519, 93299 27104
निःशुल्क हेल्थ कैम्प बुधवार दिनांक 22 जून 2022 को प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक पुसौर मै डॉ अमित पटेल क्लिनिक मेन रोड पुसौर और 👉कनकतुरा में दोपहर 4 से 6 बजे तक डॉ बीएन सा गोपीनाथ मेडिकल स्टोर कनकतुरा चौक कनकतुरा में
अस्पताल का पता –
रायगढ़ ऑर्थो एन्ड जनरल हॉस्पिटल, कार्मेल स्कूल के सामने आसाराम इलेक्ट्रिकल के बगल में लक्ष्मीपुर रोड रायगढ़ मोबाइल नंबर 93299 27101, 93299 27102,
7411185 808,
अस्पताल में उपलब्ध सेवाएं —
पैथोलॉजी लैब में खून व पेशाब से सम्बंधित सभी प्रकार की जांच पर 25 प्रतिशत की छूट, खून पेशाब से सम्बंधित जांच के लिए 93 299 27105 पर संपर्क किया जा सकता है।
👉 हाइड्रोसिल ऑपरेशन पैकेज- 7 हजार रु मात्र
डॉ राजू अग्रवाल