♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जमीन से जुड़ी यहां की एमएलए उत्तरी जांगड़े पहुंची अपने पूरे लाव लश्कर के साथ …..मौका था गांव के बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा  ….इन्होंने कहा जब भी आते थे आपके गांव और होती थी ये प्रमुख मांग ….इतना ही नहीं इन्होंने ये भी कहा की आपके क्षेत्र का .. ….और श्रीमती जांगड़े का आभार की उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री जी से हमे ये सौगात दिलाया ….

 

 

2 करोड़ 62 लाख रुपये के लागत से बनने वाले सारंगढ़ सराईपाली मुख्य मार्ग से हसौद रोड डामरीकरण सड़क का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

विधायक उतरी जांगड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का जताया आभार

ग्राम वासियों ने सड़क निर्माण के भूमि पूजन पर विधायक उत्तरी जांगड़े का आभार जताया गांव में खुशी की लहर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाया– उत्तरी जांगड़े

सारंगढ़। सारंगढ़ सरायपाली मुख्य मार्ग से हसौद रोड लंबाई 3 किलो मीटर ,2 करोड़ 62.15 लाख रुपये के लागत से बनने वाले डामरीकरण सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ,विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण, श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति, श्रीमती सुनीता देवी चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,विष्णु चंद्रा महामंत्री, सरपंच विश्वनाथ सिदार,जनपद सदस्य प्रतिनिधि जीवन पटेल, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल,पितांबर पटेल सुभाष पटेल,भगत राम नेताम मालिक राम पटेल,धजाराम पटेल,राजकमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता राजीव युवा क्लब विधानसभा समन्वयक, ठेकेदार गोलू अग्रवाल, इंजीनियर दुष्यंत डनसेना,
विक्की पटेल सरपंच छातादेई,युवा नेता मयंक पटेल,अंकित पटेल की, गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने विधिवत भूमि पूजन किया और कुदाली चला कर कार्य का श्रीगणेश किए।

तत्पश्चात अतिथियों का ग्राम वासियों ने फूल गुलदस्ता से आत्मीय स्वागत किए कार्यक्रम को सर्वप्रथम अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने संबोधित किया आज बहुत खुशी के दिन है जल्द ही आप लोग के गांव में डामर रोड बनेगी हम लोग जब भी आपके गांव में आते थे आप लोग एक ही मांग करते थे आप सब के बहुत बड़े मांग आज पूरा हुई है हमारे कांग्रेस के मुखिया भूपेश बघेल के आशीर्वाद एवं विधायक उत्तरी जांगड़े के मेहनत से रोड स्वीकृत हुई है जो अब बनने जा रही है मैं आपके क्षेत्र से निर्विरोध जनपद सदस्य हूं मैं इस मंच से विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े जी को सभी के तरफ से इस रोड की स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं ।

आप सभी ग्राम वासियों द्वारा मुझसे सड़क के लिए बार-बार मांग करते थे और मैं भी लगातार विधायक को अवगत कराता था इसी कड़ी में अमाकोनी से तिलाई पाली रोड भी स्वीकृति हुई है उसके लिए भी मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है चुनाव के पहले हम लोगों का वादा था किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ और 25 रुपए में धान खरीदी सारंगढ़ को जिला बनाने की भी घोषणा हमने की थी जिसे पूरा किया है भाजपा पार्टी ने भी छत्तीसगढ़ में 15 साल राज किया लेकिन अपने किए गए वादा को कभी पूरा नहीं किया आज प्रदेश में सभी वर्ग खुशहाल है आगामी धान खरीदी में प्रति एकड़ 20 क्विंटल के धान खरीदी की घोषणा सरकार ने की है जो हम सबके लिए खुशी की बात है हमारी सरकार ने जिनकी खेती किसानी भी नहीं है उनको भी राजीव भूमिहीन योजना के तहत 7 हजार साल में दे रही है गौठान के माध्यम से महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं हमारे प्रदेश की महिला 2 रुपए में गोबर खरीद कर 8 रुपए में बिक्री कर रही हैं और आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं इसी तरह युवाओं को राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से साल में एक लाख भी हमारी सरकार दे रही है जिसमें सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं आप सब का आशीर्वाद एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी विधायक उतरी जांगड़े एवं भूपेश बघेल को मिले यही आप सब लोगों से आशा और विश्वास है 15 साल के भाजपा सरकार को आप सब ने देखा है उन्होंने केवल ठगने का काम किया है आप सब ने मुझे आपके क्षेत्र से निर्विरोध जनपद सदस्य चुना है इसके लिए मैं आप सबको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं साथ ही आप सभी के हर सुख-दुख कार्य में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा मेरा वादा है आगे कार्यक्रम को उत्तरी जांगड़े ने भी संबोधित किया और कहा सर्वप्रथम उन्होंने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा आज आपके रोड का भूमि पूजन किए हैं बहुत जल्द रोड का निर्माण होगा हम लोग जब भी आते थे आप लोग एक ही मांग करते थे कि इस रोड को बनवा दो रोड स्वीकृत हो गई है और जल्द पक्की बनेगी जिससे हमारे बच्चों को आने जाने में सुविधा होगी आप सबको बहुत-बहुत बधाई प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं युवा, मजदूर,भूमिहीन परिवार के लिए काम किए जा रहे हैं राजीव मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को प्रति साल 1 लाख दिए जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने जो वादा किया था उसे पूरा कर रहे हैं छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है इसलिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने 25 रुपए में सर्वप्रथम धान खरीदी करने की घोषणा की थी और इस वर्ष 2640 में धान खरीदी हुई है आगामी धान खरीदी में 28 सौ रुपए में हमारी सरकार धान खरीदी करेगी 15 क्विंटल के जगह प्रति एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी होगी पूर्व में भाजपा की सरकार थी और डॉक्टर रमन सिंह ने वादा किया था आप विधायक दो और सारंगढ़ को जिला बनाओ लेकिन उन्होंने अपना वादा कभी पूरा नहीं किया और हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 3 साल में ही सारंगढ़ को जिला बनाया और मैंने अभी वर्तमान में कन्यामहाविद्यालय 100 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति दिलाई है ।

जिसका लाभ पूरे जिले वासियों को मिलेगा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को बहुत आगे बढ़ा रहे हैं और केंद्र में बैठे मोदी सरकार झूठ बोल बोल के महंगाई को बढ़ाकर केवल लूटने में लगे हैं यही क्या थी अच्छे दिन हैं आप सब देख रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम 100 के पार है और रसोई गैस सिलेंडर 1200 में खरीद रहे हैं मोदी सरकार केवल महंगाई बढ़ाने का काम करती है तो आप सबको आने वाले दिन में चुनाव हैं जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथ को मजबूत करते हुए दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाना है और मुझ पर पूरा आशीर्वाद आप सबको बनाना है आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद बधाई इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंचसंचालक सुमन पटेल, सुनील पटेल सुरेश पटेल,गोपाल निषाद,गोगा चौहान, दिनेश चौहान, मनोज वैष्णव,जितेन्द्र निषाद गोबिंद पटेल,  संजू चौहान, परुषोत्तम पटेल,भागीरथी पटेल, परखित पटेल,  लव पटेल कुलेश्वर पटेल, कांतराम बरिहा दामोदर पटेल, योगेश पटेल सुजल पटेल, भुनेश्वर पटेल निलकुमार यादव,अजय पटेल शशिभूषण पटेल,दिलीप पटेल नकुल चौहान,गज्जू चौहान तरुण पटेल,संजय बरिहा आलेख निषाद , परमेश्वर पटेल विकास पटेल,दिलेश्वर बरिहा रमाकांत पटेल, शत्रुघ्न पटेल लखन पटेल,राजेश चौहान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समस्त ग्रामवासी हसौद (सालर) उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close