किसी बड़े संस्थान का नाम शहीद विप्लव के नाम पर हो …. सरकार से विधानसभा सत्र में कहेंगे …..जो देश के लिए शहीद होते हैं अमर हैं ….. पिता के लिए गर्व की बात की दोनों पुत्र देश की सेवा में
रायगढ़ ।
भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष नारायण चन्देल शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के घर पहुंचे थे। घर पहुंच कर शहीद परिवार के छाया चित्र पर अपनी अपनी पुष्पांजलि अर्पित किया। सुभाष त्रिपाठी और परिवार जनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना जताया।
मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा नेता अजय चंद्रकार ने कहा कि जो देश के लिए शहीद होता है अमर है । कायराना हमला था जो वीर होते हैं एम्बुश लगाकर हमला नही करते आमने सामने सीने में गोली चलाते हैं। यह कायराना है उनकी चर्चा करना कि शहीद की शहादत के खिलाफ है। शहादत पर जन भावनाएं भी देखी रायगढ़ वासियों की भावनाएं भी देखा स्वस्फूर्त बन्द हुवा और प्रदेश देश मे भी देखा लोग अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे रायपुर में भी जनता ने अपनी भावनाएं व्यक्त किया।
अजय चंद्रकार ने इस बात पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हम सरकार से कहेंगे कि प्रदेश का कोई बड़ा संस्थान शहीद विप्लव त्रिपाठी में नाम पर हो आने वाले दिनों में विधान सभा सत्र शुरू होने जा रहा है हम वहां सरकार के सामने इस बात को रखेंगे।
अजय चंद्रकार ने यह भी कहा कि हम तीनों अंदर उनके पिता सुभाष त्रिपाठी से बात करते हुए उन्हें कहा भी की आपके लिए यह गर्व की बात है कि आपके पिता किशोरी मोहन त्रिपाठी ने भी देश की सेवा की और आपके पुत्र भी देश सेवा में है उनके छोटे पुत्र भी देश सेवा के लिए सेना में हैं आपके लिए गर्व की बात है।