
OMG::सुबह-सुबह छग में आज निकले 16 कोरोना मरीज…अब हुए इतने एक्टिव..सभी प्रवासी मजदूर…
कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से फिर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोेना के आज सुबह 16 नये मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है। 16 नये मरीजों में कोरबा से 13 नये मरीज हैं, वहीं बेमेतरा से 1 और कांकेर के 2 रहने वाले हैं। बताया जा रहा है सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही में दूसरे प्रदेशों से आये थे। ।