जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 25 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार होंगे “नृपलाल राठिया” …इसलिए कि वजह ये है
जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 25 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार होंगे – नृपलाल राठिया
रायगढ़:
जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने धरमजयगढ़ क्षेत्र के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश शर्मा,जिला महामंत्री अरुण धर दीवान जिला मंत्री व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लीनव राठिया ,वरिष्ठ आदिवासी नेता हरिश्चंद्र राठिया,मंडल अध्यक्ष पुनेश्वर राठिया व अन्य वरिष्ठों से चर्चा कर जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 25 से भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता नृपलाल राठिया को अपना समर्थित प्रत्याशी बनाया है। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रोहिणी प्रताप सिंह राठिया के गत वर्ष कोरोना काल मे निधन के पश्चात उनकी खाली हुई सीट पर अब उपचुनाव होना है।
इसके लिए भाजपा ने नृपलाल राठिया को अपना समर्थित उम्मीदवार बनाया है। वही काग्रेस से बलवंत तिग्गा सहित अन्य दल भी जोर आजमाइश में जुट चुके हैं और अपने-अपने प्रत्याशी के लिए दाँव पेंच लगाना शुरू कर चुके हैं। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र 25 का यह उपचुनाव धरमजयगढ़ विधानसभा की राजनीति के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।
धरमजयगढ़ विकासखण्ड के क्षेत्र क्रमांक 25 जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव 20 जनवरी को होना है जिसके लिए जैसे ही भाजपा से नृपलाल राठिया को जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 25 से चुनाव लड़ाने की घोषणा की हैं जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता भानुप्रताप राठिया,राम विलास राठिया,टीमन बारीक ,संतोष चौहान,देवंती राठिया,देवमती राठिया,कमला राठिया,विक्रम दर्शन,मनमोहन राठिया, ने खुशी व्यक्त करते हुवे पार्टी के निर्णय का स्वागत किया है। क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के ग्रामीणों में काफी खुशी, हर्ष, उल्लास देखी जा रही है।