PWD टेंडर में रंगदारी…आरोप-एक ठेकेदार ने निकाली रिवाल्वर…पीड़ित ठेकेदार ने थाने मे की शिकायत.. UP-बिहार की तर्ज पर गुंडागर्दी…
लोक निर्माण विभाग मनेंद्रगढ़ इन दिनों ठेकेदारों का बोलबाला चल रहा है। UP-बिहार की दर्ज पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कुछ ठेकेदारों द्वारा अपना सर्वाधिकार बनाए रखने के लिए क्षेत्र के अन्य ठेकेदारों पर काम नहीं करने का दबाव बना रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण बीते मंगलवार को चिरमिरी निवासी मनराज मौर्य पीडब्ल्यूडी कार्यालय में निकली निविदा के लिए टेंडर फॉर्म खरीदने गए थे। पीड़ित ठेकेदार मनराज ने बताया कि उसी दौरान कहीं से घूमते हुए स्थानीय ठेकेदार नशे में धुत शंभू नारायण झा पहुंच कर नाम लेकर गाली देते हुए अपने पास रखें राइफल और रिवाल्वर रखकर गोली मारने की धमकी देने लग गया। जिसको लेकर शांत और सौम्य मनेंद्रगढ़ में लोगों में दहशत का माहौल है।
विदित रहे कि मदनगढ़ लोक निर्माण कार्यालय में हो रही भरा शाही और मनमानी किसी से छुपी नहीं है बताया जाता है कि कुछ ठेकेदारों ने अपना साम्राज्य बनाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं इसी क्रम में झारखंड से कुछ दिन पहले आए ठेकेदार शंभू नाथ झा भी अपना दबदबा बनाने के लिए ठेकेदारों को धमकाने चमकाने का कार्य काफी दिनों से कर रहा है नाम न छापने की शर्त पर ठेकेदारों ने बताया कि लगभग पिछले सभी टेंडरों में या टेंडर नहीं मिलने की स्थिति में गोली मारने की धमकी देता है और अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर दबाव बनाता है। लेकिन अब इनके हौसले इतने बुलन्द हो गए हैं कि बीते मंगलवार को चिरमिरी निवासी मनराज मौर्य को सीधे बंदूक दिखाकर उसमें गोली लोड करते हुए सीधे गोली चलाने की कोशिश कर रहा था। तभी मौके पर उपस्थित उनके सहयोगी उसे खींच कर के कार में बैठा दिए वरना कोई अनहोनी हो सकती थी। जिसको लेकर पूरे कोरिया जिले में को भी उत्तर प्रदेश और बिहार के तर्ज पर रंगदारी करने का यहां पर प्रयास किया जा रहा है।इसको लेकर सभी ठेकेदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल क्षेत्रीय विधायक से मिलकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन देने की भी योजना बना रहे और सभी ठेकेदारों ने ऐसे असामाजिक तत्व पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पीड़ित ठेकेदार मनोज मौर्य ने बताया कि उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत मनेंद्रगढ़ थाने में दर्ज करा दी है और SDOP मनेंद्रगढ़ से मिलकर पूरी घटना का विस्तार से बताया है। TI के बाहर होने से एसडीओपी ने तत्काल कार्यवाही कर कथित अपराधी को गिरफ्तार कराने की बात कही है।