राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन प्रमुख बनी रेखा महमिया…..कहा अपने छोटे छोटे बचत से ऐसे बड़े कार्य कर जाती है जो की लोगों …….
रायगढ़ -सारंगढ़ -अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जिन्होंने अपनी काबिलियत से 4 साल तक प्रदेश अध्यक्ष का प्रभार संभाला । उनकी इसी योग्यता और अर्हता को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीरा बथवाल ने छत्तीसगढ़ के नामचीन प्रतिभा श्रीमती रेखा महमिया को राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन प्रमुख का दायित्व सौंपी है । श्रीमती रेखा महमिया ने कहा कि – वित्त प्रबंधन का मतलब फाइनेंस मैंनेजमेंट होता है जिसकी आवश्यकता हर उम्र में पड़ती हैं । अगर हम अच्छा मैनेज मेंट करते है तो हमारा घर, परिवार , समिति का भविष्य सुरक्षित हो जाता है ।
विदित है कि – महिला ही कुशल वित्त मैनेजमेंट करने में सिद्धहस्त है । ये एक महिला संस्था है , जो अपने छोटे छोटे बचत से ऐसे बड़े कार्य कर जाती है जो की लोगों के लिए एक मिशाल बन जाती है । रेखा महमिया ने कहा कि – उम्र के इस दौर में ग्रेजुएशन पूरा होते ही हम घर से निकल कर आगे बढ़ने के लिए पहली नौकरी की शुरुआत करते हैं । जिसके लिए एक निश्चित योजना बनाएं और आपात काल के लिए एक फंड तैयार करें । उम्र के इस पड़ाव में आर्थिक जिम्मेदारियां बढ़ती है । शादी बच्चे और अपना घर प्राथमिकता होती है ।इसलिए इन समस्त खर्चों के बारे में अपनी जीवनसाथी से खुल कर बात करें । बच्चों की पढ़ाई के लिए एक योजना बना उसके लिए फंड निर्धारित करें । 40 की उम्र पार करते ही जीवन का अच्छा अनुभव मिल जाता है । साथ ही आगे आने वाली कठिनाइयों के लिए खुद को तैयार करना होता है । श्रीमती रेखा महमिया ने कहा कि – अपने वित्तीय लक्ष्यों को लेकर सजग रहिए । इस समय केरियर महत्वपूर्ण मोड़ पर होता है । 50 की उम्र में आर्थिक चुनौती बुजुर्ग माता -पिता का ध्यान अपने रिटायरमेंट के हिसाब से भी योजना पर काम करना होगा । वित्त सलाहकार की मदद से वित्त योजना होनी चाहिए । 60 की उम्र के बाद रिटायरमेंट और बच्चों को विरासत सौंपना महत्वपूर्ण मुद्दा होता है । अपनी संपत्ति को कैसे संभाल कर रखें और रिटायरमेंट के बाद उसे कैसे खर्चा करना है । संपत्ति में क्या छोड़ेंगे या चैरिटी में कैसे क्या खर्च करेंगे इसका निर्णय आपको पूर्व में ही करना होगा तब ही आप वित्त मैनेजमेंट में सफल और कुशल मैनेजमेंट कर्ता माने जाएंगे ।
श्रीमती रेखा महमिया को राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन समिति प्रमुख बना , अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीरा बथवाल जी के द्वारा अवसर दिया गया है । मनी मैंनेजमेंट शाखाओं को कैसे करना है , जिससे शाखाएं मजबूत बने । हमारा मुख्य उद्धेश्य शाखाओं को मजबूत बनाना है । रेखा जी ने अपने कुछ सुझाव हम से साझा किये है । शाखा मजबूत होगीं तो प्रांत मजबुत होगा । प्रांत मजबुत होगा तो राष्ट्र मजबुत होगी, केई शाखा पैसो के कारण चल नहीं पाती उनके लिए सुझाव है । देश के 19 प्रांत में 26 हजार महिला सदस्य जुड़ी हुई हैं जो हमारे सम्मेलन के लिए गर्व की बात है । मेरा यह सुझाव है की हमें सभी शाखाओं में, सभी मेंबर्स को लाइफ मेंबर बनाना चाहिए , जिससे उनके द्वारा जो फीस जमा होगी उसे हम बैंक में जमा करवा पाएंगे और उनके जो ब्याज के पैसे आएंगे उससे हम अपना प्रोजेक्ट अच्छे से पूरा कर पाएंगे । जिससे हमारे फंड की बढ़ोतरी होगी । हमारी समिति 19 राज्यों में कार्य कर रही है । सभी प्रांतों से प्रांतीय वित्त प्रबंधन प्रमुख भी बनाये गये है , जो राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन प्रमुख रेखा महमिया को सहयोग करेगी ।