चौकीदार का मुंह दबाकर…रात 2 बजे BSNL टावर से चोरी कर ली 4 लाख की…3 आरोपी गिरफ्तार..
अनूप बड़ेरिया
रात 2 बजे BSNL टॉवर में घुस कर अज्ञात आरोपियों ने चौकीदार का मुंह दबाकर 4 लाख की 48 बैटरियों की चोरी कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दलबीर सिंह पिता स्व० मान सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी बरेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29/04/2022 को रात में खाना खाकर 10 बजे बरेल की टावर में चौकीदारी करने गया व टावर के अन्दर बाहर के दरवाजा को बंद कर रात 1 बजे सोया था कि करीब 02:00 बजे रात में तीन-चार अज्ञात व्यक्ति दरवाजा के कुन्दा को दवाजा में चढकर खोलकर अन्दर घुसे और मुझे एक मोटा आदमी मेरा मुंह को दबाया व हल्ला नहीं करोगे बोला और वे सभी लोग BSNL टावर के 02 बैटरी बैंक के लॉकर को तोड़कर कुल 48 बैटरी 400 AH 48 वोल्ट HBL कम्पनी सफेद रंग कीमत 4,00,000 रूपये को चोरी कर सफेद रंग की पीकप में लादकर 02से 03:30 बजे के बीच चोरी कर ले गये है।
थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह जनकपुर के द्वारा टीम गठित कर संदेही आरोपी गणों के सकुनत झींक बिजुरी, कोतमा, पपरौड़ी जिला अनुपपुर मप्र में जाकर दबिश देकर संदेही आरोपी प्रवीण सोनी निवासी कोतमा (2) तेजप्रताप सिंह निवासी पपरौड़ी (3) नैनकमल भैना निवासी पपरौड़ी को दिनांक 02/05/2022 को तलब कर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनांक 29.30/04/2022 को कोतमा से 12/00 बजे रात में आरोपी प्रवीण सोनी, तेजप्रताप सिंह, गोर्वधन महरा, नैनकमल भैना, छोटू सिंह गोंड़ पिकप कमांक MP 65 GA 1101 में बैठकर BSNL मोबाईल टावर बरेल में आकर टावर के बैटरी बॉक्स को तोड़कर 02/00 बजे रात से 03/30 बजे रात के मध्य 47 नग बैटरी को पीकप में लादकर ले गये कि झीक बिजरी केशवाही रोड खरतोला तिराहा के पास पिकप पलट गया 18 नग सफेद रंग HBL VRLA 400HA बैटरी को भूमकारा जंगल गढढा में प्रवीण सोनी छिपाकर रखा हूँ बताया एवं तेजप्रताप सिंह ने 10 नग बैटरी को भूमकार जंगल में गढढा में छिपाकर रखना बताया, नैनकमल ने 08 नग बैटरी को छिपाकर रखना बताया। मेमोरण्डम कथन लेख कर हमराह स्टाफ के झींक बिजरी भुमकार जंगल से प्रवीण सोनी ने 18 नग बैटरी कीमत 103680 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त क्षतिग्रस्त पिकप कमांक MP 65 GA 1101 कीमत 308000 रूपये जुमला रकम 411680 रूपये का जप्त की गई आरोपी तेजप्रताप के द्वारा पेश करने पर 10 नग बैटरी कीमत 57600 रूपये एवं आरोपी नैन कमल भैना के द्वारा 8 नग बैटरी को निकालकर पेश करने पर 46080 रूपये पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। वजाप्ता 36 नग बैटरी 207360 रूपये एवं छतिग्रस्त पीकप 308000 रूपये जुमला 587360 रूपये मौके पर जप्त कर आरोपियों को हमराह स्टाफ गवाहों के थाना तलब कर अपराध सदर धारा के तहत अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपीयों को दिनांक 02/05/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।