♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

झोपड़ियों तक लाना होगा ईद का चांद ….. दरार पड़ी दीवार से लिपटकर आंसू बहाती मां मुख पर भीगे आंचल ढांककर सिसकते हुए …. मैंं भी मनाऊं ऐसे ईद ….इनकी दिल से निकली आवाज करीब से …

 

 

मैं भी
मुबारक बाद देना चाहता हूं
ईद की ।
पर मुझे
चांद दिखाई नहीं दे रहा।
मैं कैसे मनाऊं ईद ?
किसे और कैसे
गले लगाऊं ?

वस्त्रहीन बच्चा,
यत्र तत्र बिखरे समान
धूल मिट्टी में सने भविष्य
बिखरे सामानों से
खेलता मासूम।
झोपड़ी की
दरार पड़ी दीवार से
लिपटकर
आंसू बहाती मां
मुखपर
भीगे आंचल ढांककर
सिसकते हुए
एक बार
उस वस्त्र हीन
भूखे मासूम लाडले को
निहारती है
तो एकबार
बुझे हुए चूल्हों को
और
खाली बर्तनों की ओर
देखती ।।

खोए हुए
बचपन
भूख,आंसुओं
और
मां के गिले आंचल से लिपटकर
कोई कैसे
मना सकता है ईद ?

आखिर
मेरे घर,आंगन और
झोपड़ी से
कौन चुरा लिया है?
किसने छुपा रखा है
मेरे
चांद को ?

क्या
अब चांद भी
वातानुकूल कमरों,
आलीशान भवनों,
महलों में कैद हो गया है?
या
संसद के गलियारों में
कहीं खो गया है?
या फिर
सारा देश
जागते जागते सो गया है?
दोस्तों
शायद अब जागते रहना होगा।

वातानुकूल कमरों,
आलीशान महलों से लेकर
संसद के गलियारों तक।
रखनी होगी
चौकस निगाहें
और
ढूंढना होगा
झोपड़ियों तक लाना होगा
ईद के चांद को।।

ईद का चांद
कहीं छुप नहीं सकता
महलों या वातानुकूल कमरों में
कैद नहीं हो सकता
वह
एक दिन
हर घर आंगन में उगेगा
हर पल ,हर क्षण दिखेगा
तब
हर झोपड़ी के
चूल्हे में आग होगी,
बच्चों में मुस्कान ,
मां का आंचल
खुशियों से
लहराता होगा,
हर इन्सान
इंसानियत का संदेश ले
एक दूसरे से गले मिलता
हंसता,मुस्कुराता
खिलखिलाता होगा।
और
ईद की चांदनी से
सारा जग जगमगाता होगा।

——/////////——
गणेश कछवाहा
जनवादी लेखक संघ
रायगढ़ छत्तीसगढ़
9425572284
gp.kachhwaha@gmail.com

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close