निर्मोही मां ने अपने ही दो बच्चों को मौत के किया हवाले… मानसिक रूप से थी कमजोर..
सनीष कटारे
शहडोल/ दुनिया में भगवान से ऊंचा दर्जा मां को दिया गया है। माँ के बलिदान और त्याग के हजारों लाखों किस्से सुने व देखे गए हैं। लेकिन शहडोल जिले में एक निर्मोही मां ने अपने ही दो बच्चों को मौत की नींद सुला दिया।
शहडोल जिला मुख्यालय के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोनी में दिल दहला देने वाली घटना यह घटना शनिवार को घटित हुई। जहां कोनी में रहने वाली 40 वर्षीय गुड्डन बैगा जो कि मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है, शनिवार की सुबह अपने दो जिगर के टुकड़े 5 वर्षीय राहुल व 10 वर्षीय काजल को धारदर हथियार से मौत के घाट उतार दिया।