सत्ता से बेदखल होने की बौखलाहट व सुर्खियां बटोरने के लिए भाजपाई कर रहे हैं गुंडागर्दी-डॉ. विनय…खुद चोटिल हो सोशल मीडिया में…
आज कोरिया जिले की राजनीतिक सरगर्मी उस वक्त और चर्चा में आई जब चिरमिरी में भाजपाई और कांग्रेस नेता में मारपीट के चर्चे सोशल मीडिया में वायरल होने के साथ ही बात थाने और हॉस्पिटल तक पहुंच गई। दरअसल भाजपा नेता चन्दन गुप्ता और चिरमिरी ननि पार्षद व कांग्रेस नेता शिवांश जैन के बीच मारपीट की खबर आई है। जिस पर कांग्रेस नेता शिवांश जैन ने बताया कि आज अचानक भाजपा नेता चन्दन गुप्ता उनके गोदाम पहुंच कर वीडियो बनाने लगे। जिसकी खबर मुझे होने पर वहाँ पहुंच कर मैंने चन्दन गुप्ता को वीडियो बनाने का कारण पूछ कर वीडियो बनाने से मना करने पर उन्होंने बत्तमीजी से बात करते हुए बांट और डंडे से उन पर वार कर दिया। बचने की कोशिश में धक्का देने पर चंदन के खुद के बांस के डंडे से उसके सर पर चोट आई। जबकि उसके द्वारा हमला करने से मेरे सर व हाथ मे चोट आई है। वही मेरे द्वारा थाने में रिपोर्ट करने की जानकारी मिलाने के बाद चंदन गुप्ता खुद काउंटर केस करने थाने पहुंच गए। शिवांश जैन ने कहा की भाजपाइयों की गुंडागर्दी अब सरेआम देखने को मिल रही है।
वीडियो-