योंमे आजादी के 75 वे सालगिरह अमृत महोत्सव आज मुस्लिम समाज निकालेगा तिरंगा यात्रा …….वतन की आजादी में अपना जान निछावर करने वाले अमर शहीदों को खीराजे अकीदत पेश
योंमे आजादी के 75 वे सालगिरह अमृत महोत्सव आज मुस्लिम समाज निकालेगा तिरंगा यात्रा
रायगढ़।
योंमे आजादी के 75 वे सालगिरह अमृत महोत्सव पर रायगढ़ मुस्लिम समाज द्वारा वतन की आजादी में अपना जान निछावर करने वाले अमर शहीदों को खीराजे अकीदत पेश करते हुए ,खास तौर पर पर रायगढ़ से आजादी आंदोलन मैं हिस्सा लेने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को श्रद्धा सुमन पेश करते हुए, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बंदे अली फातमी कॉलोनी सर्किट हाउस के पास से सुबह 10:30 बजे सभी इकट्ठा होंगे एवं तिरंगा रैली निकाली जाएगी। रैली बंदे अली फातमी कॉलोनी से राजा महल चांदनी चौक पैलेस रोड गद्दी चौक सुभाष चौक गांधी प्रतिमा होते हुए पंडित किशोरी मोहन त्रिपाठी महाविद्यालय तक जाएगी। जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी, मस्जिद गरीब नवाज -मदरसा अहमदिया साबिरिया कमेटी मधुबन पारा, चांदनी चौक स्पोर्टिंग क्लब- बज्में हुसैन कमेटी चांदनी चौक, मदरसा तालीमुल इस्लाम कमेटी चांदनी चौक, राहे हक कमेटी रायगढ़ , मोमिनपुरा हसनी हुसैनी कमेटी, मक्का मस्जिद ट्रस्ट कमेटी जूट मिल, मदीना मस्जिद मौदहापारा ,दारुल उलूम फैजाने गरीब नवाज, काजी इमामबाड़ा तूरका पारा , मदरसा गौसुलवरा कमेटी इंदिरा नगर, साबरी मस्जिद कमेटी चांदमारी, मोहम्मदी जामा मस्जिद कमेटी रीया पारा, आदि ने शहर के सभी नागरिकों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की है ।उक्त जानकारी अशरफ खान एवं हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन द्वारा दी गई।