
शिक्षक दिवस और शिक्षा का उजियारा दिखाने वाला ही आंदोलन को मजबूर, अनुदानित शिक्षको का शिक्षक दिवस बहिष्कार और एक दिवसीय हड़ताल …..अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं का नहीं हो रहा कोई सुनवाई…जिला व प्रदेश स्तर पर अनुदानिक शिक्षक संघ आर-पार
रायगढ़।
अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संगठन जिला इकाई रायगढ़ जिले में अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रांत व्यापी जिला स्तरीय शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर एक दिवसीय आंदोलन का ज्ञापन का पत्र दिनांक 17 अगस्त को कलेक्टर, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पत्र दिया था जिसमें उक्त ज्ञापन में मांगों के 04 सितंबर तक समाधान नहीं होने पर आंदोलन के प्रथम स्तर पर प्रत्येक जिले स्तर पर प्रान्त व्यापी धरना प्रदर्शन और शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर आंदोलन प्रारंभ करने के निर्णय से अवगत कराया गया था ।
उक्त ज्ञापन में जिले स्तर की समस्याओं और प्रांत की मांग दोनों में किसी भी स्तर पर कोई चर्चा एवं समाधान नहीं हो पाने के कारण पूर्व सूचना के आधार पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मिनी स्टेडियम में धरना देंगे।
जिले के अनुदान प्राप्त विद्यालय में कार्मेल कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उर्सुलाईन धर्मजयगढ़, पूर्व माध्यमिक विद्यालय विजयपुर पतरापारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारबंद, उच्चतर माध्यमिक गुरुकुल आश्रम विद्यालय सलखिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरुकुल आश्रम सलखिया, रामेश्वर गहिरागुरु आश्रम विद्यालय गहिरा, रामेश्वर गहिरा गुरु आश्रम विद्यालय लैलूंगा विद्यालयों के सभी शिक्षक और कर्मचारी शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर 1 दिन से जिला स्तरीय आंदोलन में शामिल होंगे ।
आंदोलन हेतु धरना स्थल मिनी स्टेडियम रायगढ़ है । धरना प्रदर्शन का यह कार्यक्रम सुबह 10.30 से लेकर शाम 04.00 बजे तक होगी । धरना के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री के नाम जिलाधीश को मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा ।