
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा कराएगी परिचय सम्मेलन ………इसके लिए अग्रवाल समाज पदाधिकारियों से सम्पर्क …..एक वृहद अविवाहित युवक युवती परिचय के लिए एक मंच पर लाने ….पढ़े पूरी खबर
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा कराएगी परिचय सम्मेलन, अग्रवाल समाज पदाधिकारियों से सम्पर्क
चांपा। रविवार को अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल अपनी टीम के साथ पिथौरा बसना सांकरा सराईपाली का दौरा किया।पिथौरा में अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल सत्यनारायण अग्रवाल, डॉक्टर संजय गोयल, विजय गोयल, महासभा के मीडिया प्रभारी नंदकिशोर अग्रवाल इनसे मुलाकात कर परिचय सम्मेलन पर चर्चा की।साथ ही संगठन व समाज की मजबूती पर जोर दिया
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सराईपाली में एक वृहद अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन करवाने पर सहमति बनी है।आज के परिवेश में हम देखते हैं कि सभी अग्रबन्धु विवाह सम्बधों के लिए शहरों की ओर रुख करते हैं,जिससे गांव कस्बों के लोगों में सम्बधों के लिए तकलीफ मासूस होने लगी है।इस समस्या के कारण सराईपाली में एक परिचय सम्मेलन करवाएगें उसमें शहर और गांव सभी को जोड़ा जाएगा। सम्मेलन की रुपरेखा बनने के बाद सभी सभाओं से विवाह योग्य बालक-बालिकाओं के बायोडाटा एकत्र किया जाएगा। सराईपाली में अग्रवाल सभा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ,सचिव गुंजन अग्रवाल, आंचलिक अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद अग्रवाल उपस्थित में युवक युवती परिचय सम्मेलन 12 अक्टूबर 22 को सराईपाली में करवाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश महामंत्री डॉ नीरज अग्रवाल ने बताया कि सराईपाली में परिचय सम्मेलन करवाने पर छत्तीसगढ़ के साथ साथ उड़ीसा के अग्रवाल भाइयों को भी इसका लाभ मिलेगा।और दूसरी बात ग्रामीण व नगरीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अवधेश अगवाल प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,बायोडाटा प्रभारी किशोर अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल,महिला विंग श्रीमती प्रिया अग्रवाल, जिला अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल महामंत्री जगजीत अग्रवाल के साथ आंचलिक महासभा के कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल भवंरपुर व बागबाहरा के ऋषि अगवाल उपस्थित रहे।
परिचय सम्मेलन की व्यापक रूप रेखा अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में तय की जाएगी। उपरोक्त जानकारी प्रदेश मंत्री आशुतोष अग्रवाल ने दी है।