♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महाराजा श्री अग्रसेन जयंती पर बनारस की तर्ज पर हुई महाआरती,  जयकारों से गूंज उठा गांधी गंज परिसर घंट- घड़ियाल व शंख ध्वनि के बीच महाआरती के स्वर से पूरा वातावरण झंकृत हो उठा पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की ……….पढ़ें पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की

श्री सरावगी ने पूरे 7 दिनों के कार्यक्रमों को सराहा, कहा पूरे छत्तीसगढ़ में रायगढ़ की अग्रसेन जयंती की अलग पहचान
अनिल रतेरिया ने किया मंच संचालन

रायगढ़।

महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5145 वीं जयंती के अवसर पर गांधी गंज प्रांगण में स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में बनारस के दशाश्वमेध गंगा घाट की तर्ज पर 1 घंटे की महाआरती की गई। अतिथि द्वय पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा और  जेएसपीएल ईडी डी. के. सरावगी के आतिथ्य में महाआरती का शुभारंभ हुआ। अतिथि द्वय ने सर्व प्रथम महाराजा श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना की। जिसके बाद समाज के सैकड़ों महिला-पुरूषों के द्वारा अग्रसेन महाराज की प्रतिमा की आरती, पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद महाआरती कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

 


रायगढ़ नगर में महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5145 वीं जयंती के अवसर आयोजित श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति द्वारा जिस तरह से बनारस के दशाश्वमेध घाट पर जिस तरह गंगा जी की महाआरती होती है उसी तरह गांधी गंज प्रांगण में स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में शाम 5 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। रायगढ़ में पहली बार हुए महाआरती की भव्यता देखते ही बन रही थी। बनारस से आये ब्राह्मणों ने जब महाआरती शुरू की जैसे ठीक बनारस की गंगा आरती की तरह किया तो लोग बस देखते ही रह गए। गांधी गंज परिसर घंटे और शंख ध्वनि से गूंज उठा। ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण के संग जब मंच पर खड़े होकर आरती की तो नज़ारा अदभुत था। आरती के दौरान भक्ति और आस्था का विहंगम नजारा दिखा। घंट- घड़ियाल व शंख ध्वनि के बीच महाआरती के स्वर से पूरा वातावरण झंकृत हो उठा। बनारस में गंगा की तर्ज पर आयोजित महाआरती का दृश्य देख हर किसी की आस्था हिलोरे मार रही थी। 1 घंटे तक चली महाआरती के दौरान जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। बनारस से आए पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान से आरती संपन्न कराई। अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतिम दिन महाआरती का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

अतिथि द्वय पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा और जेएसपीएल ईडी डी. के. सरावगी ने महाआरती को देखा और सराहना की।  पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।  इस दौरान  श्री सरावगी ने जयंती में पूरे 7 दिनों के कार्यक्रमों को सराहा और कहा पूरे छत्तीसगढ़ में रायगढ़ की अग्रसेन जयंती कार्यक्रम श्रेष्ठ रहता है जिसे देखकर मैं हमेशा अभिभूत रहता हूं और मुझे इस कार्यक्रम में शामिल हो कर बहुत अपनापन लगता है। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल रतेरिया ने की।

महाआरती के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, जेएसपीएल के छत्तीसगढ़ी सीओओ डी. के. सरावगी , श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के संयोजक सुरेश गोयल, अध्यक्ष अनूप रतेरिया,  सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), अनिल रतेरिया, बजरंग महमिया, प्रदीप गर्ग, मुकेश मित्तल कलानोरिया, बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, सुनील रामदास, सुशील रामदास, प्रमोद अग्रवाल (डीपीएस), भाई महावीर अग्रवाल,  संजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल (पुष्पक), संजय अग्रवाल (कार्ड), प्रदीप गर्ग,  अनिल गर्ग, पूनम अग्रवाल (राईसमिल), प्रो. आर. के. अग्रवाल, हरविलास अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, गोपाल बापोड़िया, विक्की सिंघानिया, शक्ति अग्रवाल, डॉ नवीन अग्रवाल, मनोज पालीवाल, बीनू पालीवाल, संजय तायल, अनिल गर्ग, कैलास अग्रवाल तुलसी, दीपक डोरा, मनोज अग्रवाल (होण्डा), घनश्याम बंसल, रतनलाल केड़िया, प्रेम अग्रवाल (किरोड़ीमल), रमेश छापरिया,  पवन अग्रवाल (लट्ठा), राजकुमार अग्रवाल (कॉपी),  गुलाब जैन, प्रफुल अग्रवाल (सुभाष चौक), नंदकिशोर अग्रवाल (स्वेता),  कैलाश बेरीवाल, आनंद नहाड़िया, विनोद बट्टीमार, अजय अग्रवाल मोटर्स, प्रवीन बंसल, मुकेश गोयल, कौशल अग्रवाल, प्रतिक बंसल, विक्की अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, जितेन्द्र गोयल, विमल अग्रवाल (रक्तवीर), राजा जैन, बजरंग अग्रवाल, अनिल जैन, अजय जैन, सतीष अग्रवाल पहनावा, सुभाष, आनंद बंसल, योगेश बापोड़िया, मानव अग्रवाल, राज कुमार गर्ग, सरस अग्रवाल, रमेश बंसल, अशोक अग्रवाल (ब्लू चीफ), दीपक अग्रवाल (जामगांव),  कमलेश रतेरिया, मनीष पालीवाल, मनीष अग्रवाल (दवाई) , प्रकाश निगानिया, राहुल महमिया, विमल अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अधीश रतेरिया, विशाल सिंघानिया व महिलाओं में रेखा महमिया, पायल अग्रवाल, रेनू गोयल, आशा बेरीवाल, राखी, आशा बेरीवार, कविता बेरिवाल, मोनाली , लक्ष्मी, रीना, सीमा रतेरिया, पूजा वंदना, शीतल, एकता अग्रवाल, संगीता, ममता, मीना बेरीवाल, रानू मित्तल, किरण अग्रवाल (राधे), आशा टाइटन सहित सैकड़ों की संख्या में अग्र समाज के महिला पुरूष उपस्थित थे।।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close
preload imagepreload image