♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मैं ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि…संविधान… पूरी ईमानदारी… नगरपालिका के नवनियुक्त 4 एल्डरमैनों ने ली शपथ..

नाम में त्रुटि होने की वजह से एक एल्डरमैन शपथ लेने से वंचित..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर नगर पालिका परिषद के चार नवनिर्वाचित एल्डरमैन प्रवीर भट्टाचार्य, मनोज दुबे, राजीव गुप्ता और रामायण ने बुधवार को स्थानीय मानस भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए अपने कार्य को संविधान के अनुरूप ईमानदारी से कार्य करने का वचन दिया। कांग्रेस के इन चार नवनिर्वाचित एल्डरमैन को अनुविभागीय अधिकारी पीवी खेस ने नियमानुसार शपथ ग्रहण कराई।
शपथ ग्रहण  में 5 वें एल्डरमैन के रूप में युसूफ एराकी नाम में त्रुटि की वजह से शपथ लेने से वंचित रह गए।  दरअसल नगरीय प्रशासन विभाग से जारी एल्डरमैनों की सूची में युसुफ एराकी की जगह यूसुफ कुरैशी अंकित हो गया। नाम सुधरने के बाद यूसुफ एराकी को अलग से शपथ दिलाई जाएगी।
इस दौरान शहर विधायक श्रीमती अंबिका  सिंहदेव ने सभी नवनिर्वाचित एल्डरमैनों को बधाई देते हुए शहर के विकास में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करने को कहा। विधायक ने कहा कि एल्डरमैन एक जिम्मेदारी का पद होता है,  जिसका निर्वहन पूरी गम्भीरता के साथ करना चाहिए।
पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला ने कहा कि सभी एल्डरमैन शहर के चहुंमुखी विकास के लिए नगर पालिका परिषद के साथ तालमेल बनाकर बेहतरीन कार्य करें, इसके लिए उनकी शुभकामनाएं सभी के साथ है।
एल्डरमैन शपथ ग्रहण प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सचिव वेदांती तिवारी, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह , सांसद प्रतिनिधि  प्रदीप गुप्ता ,बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष  अशोक जायसवाल, नगर निगम चिरमिरी के महापौर डमरू रेडी , नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुर- चर्चा अजीत लकड़ा,  विधायक प्रतिनिधि  बृजवासी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, जिला संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र तिवारी ,शहर अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अंकित गुप्ता, अर्पित गुप्ता  सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close