
रक्तवीर परिवार सरिया का रक्तदान जीवनदान का नारा देेेकर अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन …… युवा भाजपा नेेता गौतम अग्रवाल भी पहुंचे …..कहा गर्व हुवा शामिल होकर
सरिया।
आज रक्तवीर परिवार सरिया द्वारा अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे गौतम अग्रवाल भी पहुंचे कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत गौतम अग्रवाल ने कहा रक्तवीर परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान का आयोजन सराहनीय रहा रक्तदाता भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए इस कार्यक्रम में शामिल होकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान शिविर समिति के साथ ही साथ रक्तदान करने वाले सभी साथियों का मैं बहुत आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने समाज कल्याण के लिए इस कार्यक्रम को रखा जिससे समाज में हमारे जरूरतमंद लोगों को सहज ही रक्त उपलब्ध हो पाए।
आज के इस कार्यक्रम में गुरविंदर सिंह घई, अफरोज डायमंड, विकास केडिया, गोविंद अग्रवाल, शरद यादव, स्वप्निल स्वर्णकार, अरुण सराफ, नेमचंद अग्रवाल, डॉ मनोज चौधरी, कमलेश अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, प्रशांत सिंह, शशिभूषण चौहान, अंकित मिश्रा, ओंकार तिवारी, मनोज मेहर, अमन शर्मा, अरुण सराफ, रिंकल अग्रवाल, अजय सराफ, राजू प्रधान, चतुर सिदार, उमेश अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, यमन दास, तुषार अग्रवाल, यमन पंडित, आस्तिक प्रधान, कुशल प्रधान, नवल प्रधान, समीर गुरु, शुभम सराफ, अभय प्रधान, श्रीमती गीता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, उदय गुरुजी आदि रक्तवीर परिवार के साथियों के साथ ही साथ कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, एवं रक्तदान करने वाले रक्तवीरो की गरिमामई उपस्थिति रही।