प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण चिरमिरी में मिनी फ़िल्म सिटी बनाने की मांग.. युकां जिला प्रवक्ता शिवांश ने खाद्य मंत्री को दिया पत्र…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के चिरमिरी के एक दिवसीय प्रवास पर आए खाद्य मंत्री नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शिवांश जैन ने चिरमिरी में मिनी फिल्म सिटी बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
उपरोक्त ज्ञापन में शिवांश जैन ने लिखा है चिरमिरी शहर प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण हैं जहां आस-पास नदी झरने पहाड़ कोयले की खदान अंडर ग्राउंड टनल आदि है जो कि फिल्म की शूटिंग के लिए अनुकूल परिस्थितियां मानी जाती हैं। पिछले कुछ दशकों से खदानें बंद और लोगों के पलायन होने से यहां का व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है अगर यहां पर फिल्म सिटी खुलती है तो निश्चित रूप से यहां पर रोजगार का सृजन होगा और यहां पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी। जिससे चिरमिरी शहर का विकास होगा और लोगों का पलायन रोक सकेगा। शिवांश जैन ने बताया कि यहाँ प्राकृतिक की सुंदरता है यहां पहाड़, नदी व झरनों के साथ अंडर ग्राउंड खदान व टनल इत्यादि है, जो फ़िल्मो की शूटिंग व पर्यटन के लिए बेहद अनुकूल है, इसके साथ ही मिनी फ़िल्म सिटी बनने से न सिर्फ़ चिरमिरी का विकास होगा बल्कि रोज़गार के नए अवसरों का भी सृजन होगा। वही मंत्री अमरजीत भगत ने ज्ञापन को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जल्द से जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।