मनेन्द्रगढ़ के एक परिवार पर भिलाई पुलिस का कहर.. मां-बेटे की पिटाई कर मंगलसूत्र व सोने की चैन छीनने का आरोप.. वहीं सभी को छोड़ने के नाम पर वसूल लिए 9 हजार…
मनेंद्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी की रिपोर्ट
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में रहने वाले एक परिवार पर भिलाई पुलिस का कहर टूटने से पूरा परिवार सदमे में है। पीड़ित परिवारजनों ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ निवासी बी अप्पाराव का पुत्र बी शिवा राव शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज भिलाई जुनवानी में प्रथम वर्ष का छात्र है। शिवा वहां पीजी मे रहकर पढ़ाई करता है। इसकी मां बी भाग्य लक्ष्मी उम्र 45 वर्ष अपनी बेटी बी राज लक्ष्मी उम्र 22वर्ष के साथ भिलाई गई हुई थी। ये लोग होटल गौरी स्मृति नगर भिलाई में रुके हुए थे। इन्होंने 1 सितम्बर की शाम को कमरा बुक किया था। इस बीच 5 सितम्बर को शाम लगभग 6 बजे लगभग 10 लोग उनके कमरे में घुस आए जिसमे से 3 लोग पुलिसकर्मी थे। महिला के मुताबिक इन लोगों ने लड़की को पलँग पर उठाकर फेंक दिया।इसके बाद महिला व उसके बेटे की लाठी से निर्ममतापूर्वक मारपीट की ।इसके बाद ये लोग मां-बेटी को सखी सेंटर भिलाई ले गए और उनके बेटे को पुलिस चौकी स्मृति नगर ले गये। इस मारपीट के दौरान महिला का मंगल सूत्र,चैन भी छीन लिए।
इसके बाद स्मृति नगर थाने से किसी ने 7987720583 से फोन कर बच्चों के पिता को जानकारी दी जो मनेन्द्रगढ़ रेलवे में टेक्नीशियन वन के पद पर कार्यरत हैं।जानकारी मिलते ही वे 5 सितम्बर की रात ट्रेन से दुर्ग गये और थाना जाने पर चौकी प्रभारी के नाम पर किसी पुलिस कर्मी ने उनसे 9 हजार रु उनके परिजनों को छोड़ने के नाम पर ले लिए। इस घटना के बाद पीड़ित किसी तरह मनेन्द्रगढ़ पहुँचे और मीडिया से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।