बूथ स्तर पर भाजपा संगठन को करे मजबूत-श्यामबिहारी भाजपा की सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक सम्पन्न..
अनूप बड़ेरिया
भाजपा की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय बैकुण्ठपुर में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व विधायक खेलावन साहू, पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले, श्यामबिहारी जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी, जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
इस दौरान प्रभारी पूर्व विधायक खेलावन साहू ने सदस्यता अभियान की समीक्षा सभी मंडलों के अध्यक्ष,महामंत्री, सदस्यता प्रभारियों से जानकारी लिया। साथ ही उनके द्वारा प्राथमिक सदस्यता रजिस्टर का सत्यापन किया गया। पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले ने कहा कि, एक देश में एक राष्ट्र-एक संविधान का 70 वर्षो से चले आ रहे सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं केन्द्र सरकार ने जम्मू काशमीर से अनुच्छेद 370 एवं 35-ए को समाप्त कर साकार किया है। जिससे जम्मू काशमीर में युवाओं के लिए रोजगार, उद्योग के क्षेत्र में नए अवसर मिलेगा। पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, बूथ स्तर पर मजबूत करने के दिशा में कार्यकर्ताओं अधिक-अधिक संख्या में जोड़कर संगठन को मजबूत करें। ताकि आने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिले। जिला महामंत्री देवेन्द्र तिवारी ने सेवा सप्ताह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के समय को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते आ रहे है। इस अभियान के अंतर्गत हम सेवा एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम करते रहे है। अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में सेवा कार्यो के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता उत्पन्न कर इन्हें अपनी जीवनशैली में अपनाना है।
बैठक का संचालन जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सुरेन्द्र चक्रधारी, कुबेर साहू, अरशद खान, तीरथ राजवाड़े, विनोद साहू, कपिल जायसवाल, नरेश्वर रजक, रामकृष्ण शर्मा, गोपाल राजवाड़े, गिरवरधारी सिंह, यूपी सिंह, सुखदेव राजवाड़े, धीरेन्द्र साहू, पी मनी, सुभाष जायसवाल, ईश्वर राजवाड़े, तपन मुखर्जी, पवन शुक्ला, कमलेश एक्का मौजूद रहे।